ENG vs IND: इंग्लैंड दौर पर गई टीम इंडिया के खेमे में इस समय उथल-पुथल का महौल है। क्योंकि टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीती रात को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके चलते वे लीस्टेशायर के खिलाफ जारी 4 दिवसीय अभ्यास मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए भी नहीं आए थे। 25 जून देर रात बीसीसीआई ने खबर जारी की कि रोहित शर्मा को कोरोना की चपेट में आ गए हैं और उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है।
ऐसे में अगर वे 1 जुलाई को टेस्ट मैच से पहले रिकवर नहीं होते हैं तो ये भारत के लिए बड़ा झटका हो सकता है। क्योंकि कप्तान के साथ टीम इंडिया को अपने ओपनिंग कॉमबीनेशन में भी बदलाव करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट मैच तक स्वस्थ नहीं होते हैं तो भारत शुभमन गिल के साथ किन 3 खिलाड़ियों को बतौर सलामी बल्लेबाज भेजने के बारे में विचार कर सकता है।
1. केएस भरत
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उन्होंने अभ्यास मैच में शानदार बल्लेबाजी की है। पहली पारी में जब टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज एक-एक कर धाराशाही हो रहे थे तो उन्होंने 70 रनों की पारी खेल भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया था।
साथ ही केएस भरत ने अभ्यास मैच की दूसरी पारी में शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज किया था। यहां भी उन्होंने 43 रनों की पारी से भरोसा जताया था। शानदार फॉर्म में नजर आ रहे इस खिलाड़ी को 1 जुलाई को होने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।
2. हनुमा विहारी
हनुमा विहारी ने बीते कुछ महीनों में लाजवाब प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की की है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में हनुमा ने कई बार भारत की डूबती नइया को पार लगाया था। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मे विहारी ने टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए कंगारुओं की नाक में दम कर दिया था।
नई गेंद को बखूबी संभालने का हुनर रखने वाले हनुमा विहारी इंग्लैंड के खिलाफ भी ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल वे लोअर मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में वे सलामी बल्लेबाज का रोल अदा कर सकते हैं।
3. चेतेश्वर पुजारा
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और टेस्ट फॉर्मेट के लिजेंड माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। उन्हें इस साल काउंटी क्रिकेट में अविश्वसनीय प्रदर्शन के बूते दोबारा टीम में जगह दी गई है। नंबर-3 पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में पहचाने जाने वाले इस खिलाड़ी को ओपनिंग के लिए भी कहा जा सकता है।
टेस्ट फॉर्मेट में पुजारा का बेस्ट औसत ओपनिंग करते ही आया है, उन्होंने अबतक 4 मैचों में सलामी बल्लेबाजी करते हुए 98 की औसत के साथ 395 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक और 1 शतक भी शामिल है। ऐसे में पुजारा भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में ओपन करने का दमखम रखते हैं।