Team India: एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर इस वक्त काफी विवाद चल रहा है। दरअसल, इस साल एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होगा। इसके लिए बीसीसीआई ने पहले भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने पर सहमति जताई। हालांकि अब खबरों की मानें तो एशिया कप की मेजबानी को लेकर समाधान मिल गया है।
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) इस साल न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। जहां भारतीय टीम पाकिस्तान को छोड़कर दूसरे स्थान पर अपने सभी मैच खेलेगी। मौजूदा भारतीय टीम में पाकिस्तान जाने वाला कोई भी खिलाड़ी नहीं है, एक खिलाड़ी को छोड़कर मौजूदा भारतीय टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जिसने पाकिस्तान का दौरा किया हो। आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी
सिर्फ Team India के इस खिलाड़ी ने किया पाकिस्तान का दौरा
आपको बता दें कि पाकिस्तान का दौरा करने वाले भारतीय टीम (team indian) के मौजूदा खिलाड़ी सिर्फ रोहित शर्मा ही हैं। रोहित शर्मा इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने पाकिस्तान का दौरा किया है। आपको बता दें कि साल 2008 में रोहित शर्मा अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे और उसी दौरान उन्हें भारतीय टीम (team indian) के साथ पाकिस्तान दौरे का मौका मिला। साल 2008 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया, जहां टीम ने 6 मैचों की वनडे सीरीज खेली।
पाकिस्तान दौरे पर रोहित शर्मा का प्रदर्शन
इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डाले तो रोहित शर्मा ने 29 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए। इस दौरान जब भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया था उस वक्त रोहित शर्मा अपने करियर के शुरुआती दौर में थे।
ऐसा कारनामा करने वाले रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी
इसके अलावा अगर रोहित शर्मा के करियर पर नजर डालें तो उनके अब तक के अंतरराष्ट्रीय करियर में भारतीय कप्तान ने 148 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 की औसत से 3853 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 4 शतक और 29 रन बनाए हैं. टी20 में अर्धशतक. रोहित शर्मा के वनडे करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 243 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48 की औसत से 9825 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने वनडे में 30 शतक और 48 अर्धशतक बनाए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 3 बार दोहरा शतक जड़ा है और ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट में हिटमैन ने अब तक 50 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 45 की औसत से 3437 रन बनाए हैं.