IND vs WI: टेस्ट कप्तान बनने को लेकर पहली बार बोले रोहित शर्मा, वर्कलोड को लेकर जताई चिंता

author-image
Mohit Kumar
New Update
IND vs WI: टेस्ट कप्तान बनने को लेकर पहली बार बोले रोहित शर्मा, वर्कलोड को लेकर जताई चिंता

IND vs WI: इंडियन क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आज यानी शनिवार को भारत बनाम वेस्ट इंडीज वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। ये रोहित (Rohit Sharma) की बतौर फुल टाइम टीम इंडिया के कप्तान पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी को लेकर भी बात कही है।

"अभी के लिए टेस्ट कप्तानी को भूल जाइए" - Rohit Sharma

Rohit Sharma

प्रेस वार्ता के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से टेस्ट फॉर्मैट की कप्तानी को लेकर सवाल किए गए। इस मामलें पर रोहित का कहना था कि

"अभी के लिए टेस्ट कप्तानी को भूल जाइए। मुझे अभी कोई जानकारी नहीं है। जैसा कि मैंने कहा, अभी वेस्ट इंडीज और श्रीलंका सीरीज पर ध्यान देने की जरूरत है।"

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट कप्तान बनने की संभावनाओ के बारे में कहा कि

"उसके लिए समय है। मेरा ध्यान लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट पर है। वर्कलोड मैनेजमेंट महत्वपूर्ण है। इसके लिए हमें कुछ सीरीज में हार का सामना भी करना पड़ सकता है, क्योंकि हमें खिलाड़ियों को आराम देने के साथ बदलते रहने की जरूरत है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।"

Rohit Sharma के साथ ईशान किशन करेंगे ओपनिंग

Ishan Kishan

भारत बनाम वेस्ट इंडीज पहले वनडे मैच में हमें वनडे फॉर्मैट में नई सलामी जोड़ी देखने को मिलेगी। कप्तान रोहित शर्मा के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन पहली बार ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इसकी पुष्टि खुद रोहित शर्मा ने की है, उन्होंने कहा कि

"शिखर और रुतुराज कोविड पॉजिटिव पाए गए है इसलिए ईशान को मौका मिल रहा है। मेरे साथ बल्लेबाजी की शुरुआत ईशान किशन करेंगे। मयंक अग्रवाल अभी भी क्वारंटाइन में हैं।"

कल से IND vs WI वनडे सीरीज की शुरुआत

IND vs WI T20 Series 2022

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत बनाम वेस्ट इंडीज 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज कल यानी रविवार से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा बतौर फुल टाइम कप्तान पहली बार इस सीरीज से अपना कार्यभार संभालने जा रहे हैं। वनडे के बाद भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 16 फरवरी से होना तय है। इस सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Rohit Sharma IND vs WI 2022 IND vs WI ODI series 2022 Rohit Sharma Press Conference