IND vs WI: शानदार जीत के बाद रोहित शर्मा के बयान ने किया हैरान, कहा- 'ये टीम नहीं है परफैक्ट'

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rohit Sharma made a big statement after winning the 1000th ODI

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा. टीम इंडिया का ये 1000वां वनडे मैच थे. जिसे जीत के तौर पर भारतीय टीम ने यादगार बना दिया है. ये उपलब्धि सिर्फ भारतीय टीम ने ही हासिल की है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जबरदस्त शुरूआत दिलाई थी. जीत के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा है इसके बारे में आपको बता देते हैं.

1000वें वनडे में जीत हासिल कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास

India won by 6 wkts against west indies 2022

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बेहद खराब रही. भारत को पहला सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई. इसके बाद कैरेबियाई टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा. हालांकि अंत में जेसन होल्डर ने टीम की कमान संभाली और फैबिएन एलन के साथ मिलकर अर्धशतकीय पारी (57) पारी खेली. उनकी इस पारी ने टीम को 176 रन के सम्मानजनक स्कोर तक तो पहुंचाया. लेकिन, टीम को ये रन जीत हासिल नहीं करा सके.

भारत ने इस लक्ष्य को महज 28 ओवर में ही हासिल कर लिया. टीम इंडिया की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. उन्होंने आज के मुकाबले में 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट हासिल किए. जबरदस्त गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्ले से कमाल दिखाया और 60 रन की कप्तानी पारी खेली. अंत में सूर्यकुमार यादव नाबाद 34 और हुड्डा ने नाबाद 24 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाई.

जीत के बाद हिटमैन ने अपनी बल्लेबाजी और टीम के प्रदर्शन को लेकर कही बड़ी बात

rohit sharma

1000वें और कप्तानी के पहले वनडे में मिली इस लाजवाब जीत के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

"सच कहूं तो आज कई मौकों पर हमने अच्छा खेल दिखाया. हम हर मैच में बेहतर होना चाहते हैं. हम अपनी योजनाओं पर टिके रहे और मुझे बहुत ख़ुशी हुई. हम गेंद के साथ अधिक दबाव बना सकते थे और बल्लेबाजी के दौरान अपनी विकेट बचाकर जीत सकते थे. हम इन मामलों में बेहतर होना चाहेंगे. लेकिन, जिस तरह से हमने गेंदबाजी की, वह बहुत सराहनीय था."

इस सिलसिले में हिटमैन ने आगे कहा,

"एक टीम के तौर पर हम हर मैच में बेहतर होना चाहते हैं. अगर टीम चाहती है कि हम कुछ बदलाव करें तो हम उससे कतराएंगे नहीं. वनडे क्रिकेट में हमने बीते कुछ समय में अच्छा किया है और मैं खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती देना चाहता हूं. मैंने दो महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन, मैं घर पर तैयारी कर रहा था. बल्लेबाज के तौर पर आपको लय पकड़नी होती है और अभ्यास सत्र के बाद मुझे आत्मविश्वास था कि मैं अच्छा खेल दिखाऊंगा."

टॉस को लेकर हिटमैन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

rohit sharma latest statement

आगे गेंदबाजों और टॉस के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

"इस पिच पर गेंदबाजों के लिए मदद थी इसलिए इस मैच में टॉस बहुत महत्वपूर्ण था. भारत में होने वाले मैचों में आपको अच्छा खेल दिखाना होता है. यदि आप वैसा करेंगे तो आप किसी भी टीम को हरा सकते हैं. हम टॉस पर अधिक निर्भर नहीं होना चाहते हैं".

Rohit Sharma Rohit Sharma Latest Statement IND vs WI 1st ODI 2022