एशिया कप 2022 से बाहर होकर भी रोहित शर्मा ने नहीं लिया सबक, बोले - "यही टीम खेलेगी वर्ल्डकप"
Published - 07 Sep 2022, 01:51 PM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पहली बार भारत ने लगातार दो टी20 मुकाबले हारे हैं। जब से वह कप्तान बने हैं भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में तहलका मचाते हुए आ रही है। लेकिन एशिया कप में टीम को पहली बार बैक टू बैक दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। मगर इन हार से भी कप्तान शर्मा ने कुछ नहीं सीखा। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान Rohit Sharma ने कहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप में भी इसी टीम के साथ खेलने की सोच रहे हैं। आइए जानते है कि क्या है ये पूरी माजरा....
Rohit Sharma ने T20 वर्ल्ड कप टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/Rohit-Sharma-3.jpg)
एशिया कप 2022 में भारतीय टीम कुछ खास नहीं रही। टीम के कुछ स्टार प्लेयर्स चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन सके, तो कुछ को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज किया। इस कमजोर टीम की वजह से ही भारत इस समय एशिया कप से बाहर होने की कगार पर है। ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या यह टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए तैयार है? इसी बीच रोहित (Rohit Sharma) ने इन सवालों का जवाब देते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“हम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्कॉड के ऐलान से पहले तक कई खिलाड़ियों पर प्रयोग करेंगे। वर्तमान में जो टीम है वो 96 प्रतिशत टी20 खेलने के लिए योग्य है हालांकि बाद में कुछ बदलाव किया जाएगा।”
अफगानिस्तान के हाथ में भारत की किस्मत की चाबी
श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के बाद भारत के एशिया कप 2022 के फाइनल में जाने की संभावना ना के बराबर ही है। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत दो मुकाबले जीतकर की थी। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की। फिर हांगकांग को 40 रन से हराया। लेकिन सुपर-4 में आकर टीम इंडिया की किस्मत ने धोखा दिया और उसे लगातार दो मैच हारने पड़े। जहां पहले उसको सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से हार हासिल की, तो वहीं श्रीलंका ने टीम को 6 विकेट से धूल चटाई।
ऐसे में अब टीम इंडिया एशिया कप से बाहर होने की कगार पर है, कोई चमत्कार ही भारत को फाइनल में पहुंचा सकता है। 7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले अफगानी टीम जीत जाती है तो भारत के फाइनल में जाने के चांस बढ़ जाएंगे। हालांकि इसके बाद भी टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ ही होने वाले मुकाबले में शानदार अंदाज में जीत हासिल करनी होगी,
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर