टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में पहली बार एशिया कप खेलते हुए नजर आएगी। भारत को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करना है। ये मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, एशिया कप के बाद टीम को वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। इसी बीच रोहित शर्मा ने विश्व कप को लेकर एक बड़ा बयान भी दिया है। उनका मानना है कि पिछले साल मिली हार के बाद टीम को अपनी अप्रोच में बदलाव लाने की जरूरत है।
Rohit Sharma ने किया T20 World के लिए रणनीति का खुलासा
टीम इंडिया को यूएई में एशिया कप 2022 खेलने के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाना है। वर्ल्ड कप का आगाज अक्टूबर में होगा। पिछले सीजन विश्व कप में मिली हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा कई बदलाव करना चाहेंगे। इस कड़ी में रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
“पिछले टी20 विश्व कप के बाद ही हमने स्पष्ट कर दिया था कि हमें अपना अप्रोच बदलने की ज़रूरत है। सभी खिलाड़ियों को इस बारे में स्पष्ट संदेश दिए गए और वे इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार भी थे। अगर कोच और कप्तान की तरफ़ से संदेश स्पष्ट हो तो खिलाड़ी भी उसी रास्ते पर चलते हैं।
हां, इसके लिए उन्हें आज़ादी और स्पष्टता की ज़रूरत होती है, जो उन्हें हम देने की कोशिश कर रहे हैं। मैं ऐसे बल्लेबाज़ों को टीम में चाहता हूं जो किसी भी क्रम पर बल्लेबाज़ी कर सके। मैं टीम में ये लचीलापन चाहता हूं। ”
Rohit Sharma की कप्तानी में ऐसा रहा है टीम का प्रदर्शन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से टीम इंडिया की कमान संभाली है, तब से टीम को हार से ज्यादा जीत का दीदार करा चुके हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने एक भी टी20 सीरीज नहीं गवाई है। इस फॉर्मेट में भारतीय टीम विरोधी टीम को धूल चटाती हुई नजर आ रही है। बतौर कप्तान पहले 35 मैच में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में रोहित पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के बराबर आ गए हैं। पूरी तरह से कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा के जीत के प्रतिशत की बात करें तो वह 82.85 है। रोहित की कप्तानी में भारत ने तीन ही मुकाबले गंवाए हैं।