"हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं", रोहित शर्मा बदल कर रख देंगे टीम इंडिया की सूरत, द्रविड़ के साथ बना रहे हैं 'मास्टरप्लान'

Published - 10 Aug 2022, 09:32 AM

Rohit Sharma And Rahul Dravid

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप 2022 की टीम के ऐलान के बाद बड़ा बयान दिया है। दरअसल, इन दिनों टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका देने के साथ बेंच स्ट्रेंथ की मजबूती आजमाने की बयार है। इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार हो रहे मैचों के चलते वैकल्पिक खिलाड़ियों को मौका देने का सिलसिला जारी है।

जिसका एक मुजायरा हमने हाल ही में आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के समय देखा था, जब भारतीय टीम के 2 दस्ते एक साथ अलग-अलग टीमों के साथ भिड़ने के लिए गए थे। हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसी को लेकर बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने हेडकोच राहुल द्रविड़ के साथ एक कमरे में बैठकर विचार किया था।

Rohit Sharma ने टीम इंडिया के भविष्य को लेकर दिया बयान

पिछले साल टी20 विश्वकप में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी, जिसके बाद लिमिटेड ओवर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान का जिम्मा सौंप दिया गया था और राहुल द्रविड़ को हेडकोच नियुक्त किया गया। इसके बाद से ही चर्चा था कि भारतीय क्रिकेट टीम अब एक नए दौर में प्रवेश करने वाली है, कप्तान और कोच की इस नई जोड़ी ने इसकी झलकी भी दिखाई है।

युवा खिलाड़ियों को हर नई सीरीज में मौका दिया जा रहा है,जिसमें भार प्रबंधन भी अहम भूमिका निभा रहा है। अपनी इस नीति पर रौशनी डालते हुए कप्तान रोहित ने कहा,

"हम बहुत क्रिकेट खेलते हैं,इसलिए चोट और कार्यभार प्रबंधन जरूरी है। ऐसे हमें खिलाड़ियों को ‘रोटेट’ करना होगा। इससे (रोटेट करने से) हालांकि हमारी बेंच स्ट्रेंथ को मैदान में उतर कर खेलने का मौका मिलता है।

इसलिए हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने सारे खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं। हम अपनी बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में हो।"

"राहुल द्रविड़ और मेरी सोच एक जैसी है" - Rohit Sharma

He's gone personally to each of us': Rohit on Dravid's 'process' after becoming India head coach | Cricket - Hindustan Times

आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नियमित कप्तान के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम का भार संभालने के बाद टीम ने लगातार 8 सीरीज में विजय हासिल की है। जिसमें सबसे बड़ी जीत हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज को माना जा सकता है।

आगामी एशिया कप 2022 को लेकर भी बीसीसीआई द्वारा जिन 15 सदस्यों को मुख्य तौर से चुना गया है, उसमें भी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड की सोच की छाया नजर आती है। हिटमैन ने राहुल द्रविड की तारीफ में बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा,

"जब वह (द्रविड़) टीम के कोच बने तब हमने एक साथ बैठ कर टीम को आगे ले जाने योजना के बारे में चर्चा की थी। उनकी (द्रविड़) सोच भी मेरी तरह ही है और इससे मेरा काम आसान हो गया।"

Tagged:

indian cricket team team india Rohit Sharma bcci Rahul Dravid