Rohit Sharma: भारत ने शिखर धवन के नेतृत्व में वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. लेकिन अब टी20 सीरीज की कमान एक बार फिर टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने अपने हाथों में ले ली है. आज इस सीरीज का पहला टी20 मैच खेला जाना है लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने शिखर धवन पर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी थी. जिस पर अब पत्रकार ने जब हिटमैन (Rohit Sharma) से जवाब मांगा तो उन्होंने हैरानी भरे रिएक्शन से ऐसा बयान दिया, जिसे सुनकर तो आप भी दंग रह जाएंगे.
पुराने दोस्त के बयान के बारे में सुनकर चौंक पड़े Rohit Sharma
दरअसल प्रज्ञान का मानना है कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए शिखर धवन को भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए. उनके इसी बयान के बारे में पत्रकार ने रोहित शर्मा से सवाल किया तब कहीं जाकर कप्तान को ये पता चला कि उनके दोस्त अब कमेंट्री कर रहे हैं और वो इस दौरान काफी हैरान भी दिखे. उनके इस बयान का एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
विंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के आगाज से पहले पत्रकार ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बातचीत करते हुए प्रज्ञान ओझा के बयान के बारे में उन्हें बताया और कहा,
'आपके पुराने दोस्त प्रज्ञान ने एक कमेंट किया है. उन्होंने कहा है जैसे तेंदुलकर और गांगुली की ओपनिंग जोड़ी एक दोस्ती में बदल गई वैसे शिखर और आप भी अच्छे दोस्त हो. हमे उसके बारे में कुछ बताओ? ये मेरा सवाल नहीं है प्रज्ञान का सवाल है.'
आज कल वो कमेंट्री करने लगा है क्या?
पत्रकार की बात सुनकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी आश्चर्य दिखे. इसके बाद उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, 'प्रज्ञान, प्रज्ञान आज कल वो कमेंट्री करने लगा है क्या? सही है, चलो अच्छी बता है.' हिटमैन के इस रिएक्शन से एक बात तो स्पष्ट हुई कि उन्हें इस बारे में भी कोई अंदाजा नहीं था कि उनके दोस्त प्रज्ञान आज कल कमेंटेटर के तौर पर भी फैंस के बीच छाए हुए हैं.
Ro about opening partnership's with @SDhawan25 pic.twitter.com/URE1boKVer
— Manojkumar (@Manojkumar_099) July 28, 2022
ओझा और हिटमैन की है पुरानी दोस्ती
रोहित शर्मा और प्रज्ञान ओझा की दोस्ती की बैत करें तो दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं और दोनों की मित्रता भी बहुत गहरी है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने न सिर्फ एक साथ भारत के लिए खेला बल्कि अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का दिल भी जीता. इतना ही नहीं टीम इंडिया के अलावा इन दोनों की जोड़ी आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलते हुए साथ नजर आ चुकी है. हालांकि ओझा अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इन दिनों कमेंट्री करते हुए फैंस का मनोरंजन करने में लगे हैं.