पंत या कार्तिक? इंग्लैंड के खिलाफ कौन होगा सेमीफाइनल में प्लेइंग-XI का हिस्सा, रोहित शर्मा ने खुद किया कंफर्म

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Rohit sharma on pant karthik

Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 10 नवम्बर को एडिलेड में भारत की भिडंत इंग्लैंड से होगी. ऐसे में टीम के लिए बड़ा सवाल है कि पंत और कार्तिक में से किसे प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा. इसे लेकर लगातार सवाल सुर्खियों में है. लेकिन, अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सस्पेंस को खत्म करते हुए खुलासा कर दिया है कि आखिर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में किसे मौका दिया जाएगा. बुधवार की सुबह इस बारे में बात करते हुए कप्तान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पंत या कार्तिक किसको मिले मौका?

Dinesh Karthik can announce after T20 World Cup

भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद से ही यह चर्चा चल रही थी की दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों ही खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में सवाल था कि आखिर टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी पर भरोसा जता सकता है. इसी बीच आज यानी बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ़ कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में वो ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को ही प्लेइंग 11 में मौका देने वाले हैं.

कार्तिक ने की प्रैक्टिस

Dinesh Karthik

इस बीच दिनेश कार्तिक को मंगलवार (8 नवंबर) को नेट्स पर देर तक बल्लेबाजी करते देखा गया. फिर भी पंत सभी अहम नॉकआउट मैचों के लिए प्लेइंग-XI में अपनी जगह बनाए रखने के लिए पसंदीदा लग रहे हैं. पंत को तरजीह देने का मतलब है कि हार्दिक पंड्या को फिनिशर की विशेष भूमिका निभानी होगी. पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-12 राउंड के मैच में 40 रन बनाए थे और 3 विकेट भी लिए. पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ पंड्या ने 3 ओवर गेंदबाजी की और 16 रन देकर दो विकेट लिए.

कार्तिक और पंत में कौन है बेहतर?

rishabh pant Dinsh Karthik and Rishabh Pant

हालिया समय में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच तुलना की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है. वर्ल्ड कप में कार्तिक को 4 मैचों में मौका दिया था लेकिन वो एक भी बार बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए. वही ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पंत का बल्ला भी खामोश ही रहा था. अगर पिछली चार इनिंग्स की बात करे तो दोनों ही खिलाड़ियों ने कोई भी ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है. कार्तिक जहाँ बड़े शॉट खेलने में माहिर है वही पर पंत का बल्ला ऑस्ट्रेलिया की धरती पर आग उगलता है. ऐसे में उम्मीद है की सेमीफाइनल में दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल किये जाने पर दोनों खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा.

Rohit Sharma Dinesh Karthik rishabh pant T20 World Cup 2022