टी20 विश्व कप में भारत का असली सफर शुरू होने में महज कुछ घंटे ही बचे है। उससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फेंस की। प्रेस कॉन्फेंस के दौरान हिटमैन ने मिड़िया कर्मियो के सवालो का जवाब देते हुए नजर आए। वहीं रोहित ने 15 सदस्यीय खिलाड़ियो की फिटनेस को लेकर भी अपडेट दिया और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी योजना के बार में भी बताया। साथ ही साथ रोहित (Rohit Sharma) ने भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से पहले भगवान से प्रार्थना भी की। आईए जानते है पूरी कहानी इस रिपोर्ट में-
रोहित शर्मा ने पूरी टीम की फिटनेस पर दिया अपडेट
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले अपनी तैयारियो का खुलासा किया। रोहित शर्मा ने कहा,
"टी20 विश्व कप 2021 के बाद से हमने पाकिस्तान के विरुद्ध 30 से ज्यादा टी20 मैच खेले और एक यूनिट के रूप में कई सारे मुद्दों को एड्रेस किया। हम बहुत अलग-अलग हालात से गुजरे हैं और इसमें खिलाड़ी किस तरह से सफल हुए हैं। टीम के सभी 15 खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं।"
रोहित ने भगवान से की बारिश को रोकने की प्रार्थना
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। लेकिन इस महामुकाबले से पहले लगता है कि इंद्र भगवान खेल प्रमियो से नाराज चल रहे है। बता दें कि मेलबर्न में पिछले 2 दिनो से हल्की-हल्की बारिश हो रही है और मैच वाले दिन भी बारिश होने की पूरी संभावनाए है। मौसम विभाग की माने तो कल यानि रविवार को बारिश होगी। वहीं कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि “हम प्रार्थना कर रहे हैं कि पूरे 20-20 ओवर का मैच खेला जाए, लेकिन अगर ओवर कम होता है तो हम इसके लिए भी तैयार हैं।”
प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने साफतौर पर कहा है कि टीम में बदलाव हो सकता है। हमने अभी प्लेइंग इलेवन अभी डिसाइड नहीं की है। हालांकि हम रविवार को आप लोगो को टीम साझा कर देंगे। वहीं कप्तान का मानना है कि टीम का चयन मौसम को ध्यान में रखकर किया जाएगा। बारिश हो या न हो हम अपनी प्लेइंग इलेवन उसी हिसाब से मैदान पर उतारेंगे। हम आखिरी क्षण तक इंतजार करेंगे।वहीं इस मुकाबले में टॉस एक अहम भूमिका अदा कर सकता है।