IND vs WI: VIDEO : 'अगर ऐसे डालेगा तो, मैं नहीं डलवाउंगा तुझसे', Rohit Sharma ने कुलदीप यादव की लगा दी क्लास

Published - 12 Feb 2022, 04:31 PM

Rohit Sharma scolded Kuldeep Yadav 3rd Match-VIDEO

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत ने शानदार अंदाज में एकतरफा अंदाज में जीत हासिल कर ली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. अंतिम मुकाबले में हिटमैन कई बड़े बदलाव के साथ उतरे थे. उन्होंने स्पिन गेंदबाज के तौर युजवेंद्र की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को उतारा था. जिन्हें मैच के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) डांटते हुए भी दिखाई दिए. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

आखिरी मैच में कप्तान के गुस्से का शिकार हुए कुलदीप

Rohit Sharma scolded Kuldeep Yadav

3 मैचों की वनडे सीरीज में हिटमैन ने न शानदार कप्तानी की बल्कि फील्डर्स को काफी कंट्रोल रखा. पिछले मैच की तरह इस मैच में भी हिटमैन खिलाड़ियों पर नकेल कसते हुए दिखाई. उनका इस कड़क अंदाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अंतिम मैच में हिटमैन के गुस्से का सामना किसी और खिलाड़ी को नहीं बल्कि कुलदीप यादव को करना पड़ा.

कुलदीप ने इस मैच में 2 विकेट जरूर झटके. लेकिन, इसके बाद उन्हें उन्होंने काफी रन भी लुटाए. सीरीज में उन्हें पहली बार मौका मिला और उन्होंने 6 की ऊपर की इकॉनमी रेट से रन लुटाए. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनकी गेंदबाजी अंदाज पर अपनी नाराजगी जताते हुए नजर आए. वीडियो आप देख सकते हैं कि वो किस तरह से कुलदीप यादव की क्लास ले रहे हैं.

'ऐसा डाला तो तेरे से नहीं डलवाउंगा'

Rohit Sharma on Kuldeep Yadav

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुलदीप एक सीधी और तेज़ गेंद डालते हैं जिस पर बल्लेबाज सीधा लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट मारता है. ये गेंद देखकर हिटमैन कुलदीप से कहते हैं, 'अगर ऐसे ही डालना है, तो मैं नहीं डलवाउंगा तेरे से.' सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का ये वीडियो बार-बार देखा जा रहा है.

आपको बता दें कि इससे पहले उन्होंने दूसरे वनडे में यूजी की भी क्लास लगाई थी. क्योंकि सीरीज के दूसरे निर्णायक मैच में वो फील्डिंग के दौरान काफी ज्यादा सुस्त दिखाई थे. ऐसे में फिर क्या था रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आव देखा और न ताव उन्होंने युजवेंद्र चहल को फटकार लगा दी. हालांकि कप्तान के इस एक्टिवनेस का नतीजा भी दिखा और भारत ने 3-0 से इस सीरीज को हासिल कर लिया.