IND vs WI: Rohit Sharma ने आखिरी मैच में जीत के बाद कर दिया साफ, बताया अगले सीरीज में किसे देंगे मौका

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rohit Sharma praised the team after the victory of Team India

वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरी आखिरी टी-20 मैच में भी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में एक रोमांचक जीत हासिल की है. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने अपना कमाल तो दिखाया ही इसके साथ ही गेंदबाजों ने आखिर में करिश्माई प्रदर्शन करने में कामयाब रहे और भारत के पक्ष में मैच का नतीजा भी करने में कामयाब रहे. टीम इंडिया ने जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी. इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का क्या कुछ कहना है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

भारत ने 17 रन से हासिल की आखिरी मैच में रोमांचक जीत

India won by 17 runs against West Indies

दरअसल टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही. रूतुराज गायकवाड़ महज 4 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं ईशान किशन 34 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे. अय्यर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे. तो वहीं कप्तान हिटमैन सिर्फ 7 रन ही बना सके. लेकिन, इसके बाद बल्ले से सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर का कमाल दिखा.

दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी से कैरेबियाई गेंदबाजों को जमकर छकाया और 85 से ज्यादा रन जोड़े. इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के फैन तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी हो गए हैं. बल्लेबाजों ने अपना काम तो किया ही इसके साथ ही गेंदबाजों ने भी विंडीज की ओर जाते नतीजे को अपनी ओर मोड़ा और भारत को शानदार जीत दिलाई.

टीम के मध्यक्रम और तेज गेंदबाजी क्रम से बेहद प्रभावित हैं कप्तान

Rohit Sharma on Team India winning PC- BCCI

लगातार छठे और टी20 सीरीज के अंतिम मैच में मिली जीत के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

"इस टीम में ऐसे बहुत कम खिलाड़ी है जो लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं. हम दोनों विभागों में अच्छा करना चाहते थे. हमारा मध्य क्रम काफी नया है इसलिए हम पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे. हम जानते हैं कि लक्ष्य का पीछा करने में हम एक मजबूत टीम हैं.

एक टीम के रूप में हम सभी खिलाड़ियों से जिस चीज की उम्मीद कर रहे थे उन्होंने वैसा ही किया. वनडे सीरीज में भी मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने ही हमें मुश्किल से बाहर निकाला और मुझे इस बात पर गर्व हैं."

बाहर बैठे खिलाड़ियों को अगली सीरीज में देंगे प्रायोरिटी

Rohit Sharma

आगे बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,

"वनडे सीरीज में मध्य क्रम का प्रदर्शन सकारात्मक पहलू रहा था. साथ ही मैं हमारी तेज गेंदबाजी से प्रभावित हुआ था. आज भी आपने देखा कि उन्होंने अच्छा खेल दिखाया. वेस्टइंडीज के ख़िलाफ आपके गेंदबाजों के सामने हमेशा एक चुनौती रहती है. मैं मानता हूं कि हमने पिछले दो मैचों में अच्छे ढंग से अपने लक्ष्य का बचाव किया.

अगली सीरीज में हम बाहर बैठे खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे. टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हम अपने निर्णय लेंगे. मैं विपक्षी टीम के बारे में नहीं सोचूंगा. हमें अपनी फील्डिंग पर काम करना है और हम उस पर काम करेंगे."

Rohit Sharma Rohit Sharma Latest Statement