पाकिस्तान की टीम अगले साल एशिया कप 2023 को होस्ट करने जा रही है. जिसे लेकर कयास लगास लगाए जा रहे थे कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा कर सकती है, लेकिन बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने साफ कर दिया भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगी. जिसके बाद पीसीबी ने बीसीसीआई के इस फैसले नाराजगी जाहिर की थी. वहीं भारत-पाक के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान रोहित से पाकिस्तान का दौरे किया जाने पर सवाल पूछा गया. जिस पर उन्होंने चौंका देने वाला जवाब दिया.
Rohit Sharma ने पाक का दौरान करने पर दी बड़ी प्रतिकिया
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को हाईवोल्टेज मुकाबले खेले जाना है. इस मुकाबले में दोनों टीमें के खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं इस मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनसे अगले साल पाकिस्तान में एशिया कप 2023 जुड़ा सवाल पूछा गया. क्योंकि जय शाह पहले पाकिस्तान में जाने के लिए मना कर चुके हैं, वही वहीं भारतीय पूर्व खिलाड़ी जय शाह के इस बयान के साथ खड़े नजर आए. जिस पर रोहित ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
"इस मुद्दे पर अभी बात करने का कोई मतलब नहीं है कि भारत पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं. बीसीसीआई को इसका फैसला करने दो. मैं यहां टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं."
"आपको पता है कि आपको क्या करना है"
ऑस्ट्रेलि में खेले जाने वाले विश्व कप मे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कई चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन रोहित शर्मा साफ कर चुके हैं कि वो अपनी प्लानिंग के साथ मैदान पर उतरेंगे. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक काफी बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. पत्रकार ने रोहित से टीम इंडिया कि प्लानिंग के बारे में पूछा.जिस पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा,
"मैं फेवरेट और अंडर डॉग्स में विश्वास नहीं रखता हूं. मैं मैच डे के बारे में सोचता हूं, अगर उस दिन आप मैदान पर सही माइंड सेट के साथ नहीं पहुंचोगे तो चीजे सही से नहीं होगी. अगर आप सही माइड सेट के साथ मैदान पर जा रहे हैं और आपको पता है कि आपको क्या करना है तो आपको वो करने को मिलेगा जो आप करना चाहते हो."