भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले पहले वनडे मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने नेतृत्व में पहली बार इस सीरीज में भारत को जीत दिलाने की योजना से उतरेंगे. उससे पहले कप्तान ने हाल ही में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिनिशिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या को लेकर क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बताएंगे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंजरी के बाद इस सीरीज से फुलटाइम कप्तानी में वापसी कर रहे हैं.
हार्दिक के बाद टीम इंडिया को फिनिशर की तलाश
दरअसल हार्दिक पंड्या की इंजरी के बाद से ही टीम इंडिया को एक ऐसे फिनिशर की तलाश है जो गेंदबाजी के के साथ ही मैच को भी खत्म कर सके. यानी आखिर में रन बटोरने का काम करे. इस भूमिका को पंड्या ने काफी शानदार तरीके से निभाया है. लेकिन, बैक सर्जरी के बाद न वो बल्ले से कमाल दिखा पा रहे हैं. और न ही गेंद से कोई करिश्मा दिखा पा रहे हैं. कुल मिलाकर पंड्या इस समय अपने बुरे दौर से जूझ रहे हैं.
टी-20 विश्व कप के बाद से ही पंड्या को लगातार चयनकर्ता नजरअंदाज कर रहे हैं. उनका प्रदर्शन वर्ल्ड कप में भी बेहद खराब रहा था. इसलिए उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. लेकिन, भारतीय टीम के लिए फिनिशिंग की समस्या अभी तक खत्म नहीं हुई है. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस पर बड़ा बयान दे दिया है.
फिनिशर की भूमिका मैच में बेहद अहम
फिलहाल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस बयान के बाद एक बात स्पष्ट है कि इस समय चयनकर्ताओं की नजर हार्दिक पंड्या के बजाय ऐसे खिलाड़ी पर है जो इस पोजिशन पर खुद को साबित कर दिखाए. यानी कि युवाओं के पास भी अच्छा मौका होगा. सिलसिले में फिनिशिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर बात करते हुए हिटमैन ने कहा,
"हां फिनिशर की भूमिका टीम के लिए बहुत जरूरी है. एमएस धोनी के बाद हार्दिक पंड्या ने इस भूमिका को बहुत अच्छे से निभाया है. लेकिन, हमें और विकल्प की जरूरत है. इसलिए जिसे भी ये मौका मिलता है उसे इसका फायदा उठाना चाहिए. ये बहुत ही जरूरी भूमिका है. हमें उस स्थिति में आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करने के लिए किसी की खास जरूरत है."