जू और वॉटर पार्क में फैमिली के साथ एंज्वॉय करते नजर आए Rohit Sharma, शेयर की PHOTOS
Published - 21 Jul 2022, 06:44 AM

टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma ने इंग्लैंड दौरे के बाद क्रिकेट से ब्रेक लिया है। इस वजह से रोहित शुक्रवार यानी 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं। वहीं रोहित शर्मा इन छुट्टियों का लुत्फ अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ उठा रहे हैं। इन दिनों रोहित अपने परिवार को पूरा वक्त दे रहे हैं। Rohit Sharma अपनी फैमिली के साथ यूके घूम रहे हैं। उन्होंने विंडसर के वाटर-पार्क में परिवार के साथ खूब मस्ती भरे पल बिताए।
Rohit Sharma अपनी फैमिली के साथ कर रहे हैं छुट्टियां एंज्वॉय
रोहित शर्मा इंग्लैंड में अपनी पत्नी रितिका और बेटी समायरा के साथ मिनी वैकेशन मनाते नजर आए। वेस्टइंडीज के लिए उड़ान से पहले रोहित को इंग्लैंड के वाटर पार्क में अपने परिवार के साथ एन्जॉय करते देखा गया। मंगलवार को रोहित शर्मा विंडसर के वाटर बेस्ड थीम पार्क में अपने परिवार के साथ एन्जॉय करते दिखे।
थीम पार्क के बाहर रोहित सफेद टी-शर्ट और काला चश्मा पहने परिवार के साथ फोटो क्लिक करते नजर आए। वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए सीनियर राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से पहले रोहित अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है Rohit Sharma
भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार यानी 22 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। ये तीन वनडे मैचों की सीरीज है। रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं टी20 सीरीज से रोहित टीम के साथ जुड़ेंगे। विराट कोहली को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है।
वह न तो वनडे सीरीज का हिस्सा हैं और न ही टी20 सीरीज। त्रिनिदाद वनडे सीरीज के पहले मुकाबले की मेजबानी करेगा, जबकि बाकी के बचे हुए दो मुकाबले सेंट किट्स एंड नेविस में खेले जाएंगे। इसके बाद अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए कारवां फ्लोरिडा, यूएसए में शिफ्ट हो जाएगा।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर