मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार, 30 अप्रैल को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. उनके लिए ये बर्थडे कई मायनों में खास रहा. आईपीएल 2022 के इस सीजन में लगातार 8 मैचों में मिली शिकस्त के बाद मुंबई को शनिवार को खेले गए मैच में पहली जीत हासिल हुई. टीम की ये पहली जीत तो चर्चाओं में रही ही इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जूते ने काफी चर्चा बटोरी. क्योंकि जिस जूते को पहनकर वो मैदान पर उतरे थे उस पर खास संदेश लिखा हुआ था.
बर्थडे पर इस खास जूते को पहनकर उतरे थे रोहित
दरअसल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले एक महीने से ट्रोलर्स के निशाने पर थे. इसकी बड़ी वजह मुंबई इंडियंस की लगातार 8 मैचों में हार रही. इसके साथ ही वो अपने खराब प्रदर्शन को लेकर भी आलोचकों के निशाने पर रहे. लेकिन, 30 अप्रैल को मिली जीत के बाद कप्तान के चेहरे पर एक सुकून की मुस्कान देखी गई. इस मैच में हिटमैन जो जूते पहनकर मैदान पर उतरे थे वो कोई आम जूतों में से नहीं थआ बल्कि उस पर स्पेशल मैसेज लिखा हुआ था.
रोहित शर्मा के जूते पर जो मैसेज था उसमें 'प्लास्टिक कचरे को खत्म करने' और 'समुद्री जीवन को बचाने' की जरूरत पर फोकस किया गया था. इस जूते को खास तरीके से तैयार किया गया था जिस पर एक कछुआ बना हुआ था जो नीले समुद्र के पानी में तैर रहा था और उस पर 'एंड प्लास्टिक वेस्ट' छपा हुआ था.
हिटमैन ने इस काम के लिए एडिडास ब्रांड से मिलाया है हाथ
हालांकि ये पहली बार नहीं था जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2022 के इस सीजन में इस तरह के स्पेशल मैसेज वाले जूते पहने थे. इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ भी खेले गए मैच में भी इसी तरह का जूता पहना था. खबरों की माने तो हिटमैन आईपीएल के सभी मैचों में इन्हीं जूतों को पहनकर ही मैदान पर उतरेंगे.
#RohitSharma (@ImRo45) surprised the world as he walked onto the pitch in a pair of customized #adidas (@adidas) shoes. The brand has been an advocate of ending plastic waste in the oceans for many years now.
— IANS (@ians_india) April 27, 2022
Read: https://t.co/wbIBivHPv0
Photo: @ImRo45 /Instagram pic.twitter.com/8Ri0gLQ1b2
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने इस खास काम के लिए जाने-माने ब्रेंड एडिडास के साथ हाथ मिलाया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इस बारे में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए जानकारी भी दी थी. आईपीएल के मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा के हर रन के लिए मुंबई के समुद्र तटों से एडिडास 10 प्लास्टिक की बोतलें निकालेगी. जो वाकई हिटमैन की ओर से दुनिया को हर किसी के रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के अंतर्गत बेहतर काम है.