Rohit Sharma 'बर्थडे' पर क्यों अजीब तरह के जूते पहनकर उतरे थे? अब सामने आई बड़ी वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
rohit sharma shoes saving oceans from plastic end plastic waste

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शनिवार, 30 अप्रैल को अपना 35वां जन्मदिन मनाया. उनके लिए ये बर्थडे कई मायनों में खास रहा. आईपीएल 2022 के इस सीजन में लगातार 8 मैचों में मिली शिकस्त के बाद मुंबई को शनिवार को खेले गए मैच में पहली जीत हासिल हुई. टीम की ये पहली जीत तो चर्चाओं में रही ही इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के जूते ने काफी चर्चा बटोरी. क्योंकि जिस जूते को पहनकर वो मैदान पर उतरे थे उस पर खास संदेश लिखा हुआ था.

बर्थडे पर इस खास जूते को पहनकर उतरे थे रोहित

 Rohit Sharma on birthday Special shoes

दरअसल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले एक महीने से ट्रोलर्स के निशाने पर थे. इसकी बड़ी वजह मुंबई इंडियंस की लगातार 8 मैचों में हार रही. इसके साथ ही वो अपने खराब प्रदर्शन को लेकर भी आलोचकों के निशाने पर रहे. लेकिन, 30 अप्रैल को मिली जीत के बाद कप्तान के चेहरे पर एक सुकून की मुस्कान देखी गई. इस मैच में हिटमैन जो जूते पहनकर मैदान पर उतरे थे वो कोई आम जूतों में से नहीं थआ बल्कि उस पर स्पेशल मैसेज लिखा हुआ था.

रोहित शर्मा के जूते पर जो मैसेज था उसमें 'प्लास्टिक कचरे को खत्म करने' और 'समुद्री जीवन को बचाने' की जरूरत पर फोकस किया गया था. इस जूते को खास तरीके से तैयार किया गया था जिस पर एक कछुआ बना हुआ था जो नीले समुद्र के पानी में तैर रहा था और उस पर 'एंड प्लास्टिक वेस्ट' छपा हुआ था.

हिटमैन ने इस काम के लिए एडिडास ब्रांड से मिलाया है हाथ

 rohit sharma shoes saving oceans from plastic end plastic waste

हालांकि ये पहली बार नहीं था जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2022 के इस सीजन में इस तरह के स्पेशल मैसेज वाले जूते पहने थे. इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ भी खेले गए मैच में भी इसी तरह का जूता पहना था. खबरों की माने तो हिटमैन आईपीएल के सभी मैचों में इन्हीं जूतों को पहनकर ही मैदान पर उतरेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा ने इस खास काम के लिए जाने-माने ब्रेंड एडिडास के साथ हाथ मिलाया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इस बारे में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए जानकारी भी दी थी. आईपीएल के मौजूदा सीजन में रोहित शर्मा के हर रन के लिए मुंबई के समुद्र तटों से एडिडास 10 प्लास्टिक की बोतलें निकालेगी. जो वाकई हिटमैन की ओर से दुनिया को हर किसी के रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने के अंतर्गत बेहतर काम है.

Rohit Sharma Rohit Sharma Birthday