Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच संपन्न हुए पहले ही टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जोरदार शुरूआत करते हुए इंग्लैंड को 50 रनों से रौंदकर जीत दर्ज की. पहले मैच में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ ये भारत की बड़ी जीत रही, जिससे कप्तान हिटमैन भी बेहद खुश नजर आए. लेकिन, फील्डिंग से वो बेहद नाराज दिखाई दिए. जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं...
भारत ने 50 रन से जीता पहला मैच
दरअसल 7 जुलाई को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या के पहले अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट पर 198 रन बनाए थे. ईशान किशन के अलावा टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे. यहां तक कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी 14 गेंदों पर 24 रन की शानदार पारी खेली.
लेकिन, इस पारी को बड़े स्कोर तब्दील करते उससे पहले ही मोईन अली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट दे बैठे. पावरप्ले में ही सलामी जोड़ी के पवेलियन लौट जाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने की गति को कम नहीं होने दिया और आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. यही वजह थी रोहित शर्मा की टीम इंग्लैंड के सामने 198 रन का लक्ष्य रख सकी.
बल्लेबाजी क्रम से बेहद खुश नजर आए Rohit Sharma
साउथेंप्टन टी20 मैच में 50 रन से मिली से जीत के बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा,
''पहली गेंद से शानदार प्रदर्शन. सभी बल्लेबाजों ने अपनी मंशा दिखाई. हालांकि पिच अच्छी थी, हमने अच्छे शॉट खेले. पावरप्ले में उन छह ओवरों का फायदा उठाना होगा. पावरप्ले में हम एक निश्चित दृष्टिकोण अपनाना चाहते हैं.
आपको इस खेल में खुद का सपोर्ट करना होगा. क्योंकि कभी-कभी रन बनते हैं, कभी-कभी ऐसा नहीं होता है. पूरी बल्लेबाजी यूनिट को यह समझने की जरूरत है कि टीम किस दिशा में जा रही है और लोग आज सही दिशा में थे.''
हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी प्रदर्शन के कायल हुए हिटमैन
भारतीय टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी प्रदर्शन से भी बेहद प्रभावित नजर आए और हो भी क्यों न पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 33 रन देकर 4 अहम विकेट झटके. उनके इसी परफॉर्मेंस पर बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
''मैं उनकी गेंदबाजी से प्रभावित था. वह भविष्य में और भी बहुत कुछ करना चाहता है, तेज गेंदबाजी करता है और अपनी विविधताओं का भी इस्तेमाल करता है.''
मैदान पर हम काफी सुस्त थे- Rohit Sharma
हालांकि जीत के बाद भी कप्तान रोहित फील्डिंग से कबेहद निराश नजर आए. क्योंकि पहले टी20 मैच में भारत ने एक नहीं बल्कि कई ककैच छोड़े. जिसका टीम की जीत पर भले ही कोई असर नहीं पड़ा. लेकिन, यही कैच कई बार हार की वजह बन जाते हैं. यही कारण है कि हिटमैन चाहते हैं कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इस पर ध्यान दें. उन्होंने (Rohit Sharma) इस बारे में बात करते हुए कहा,
''यही कारण है कि हम बल्लेबाजी करना चाहते थे. कभी-कभी लाइट के नीचे खेलते हुए गेंद स्विंग होती है और हम इसका इस्तेमाल करना चाहते थे. दोनों नई गेंद के गेंदबाजों ने स्विंग का इस्तेमाल किया और बल्लेबाजों को रोका. हम मैदान पर सुस्त थे. उन कैच को लिया जाना चाहिए था. पूरा यकीन है कि हम आने वाले मैचों में काफी अच्छी फील्डिंग करेंगे.''