VIDEO: रोहित शर्मा ने मजेदार अंदाज में कैमरामैन को ऑफर की कॉफी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
Published - 27 Feb 2022, 08:48 AM

Rohit Sharma: कल शाम सात बजे भारत और श्रीलंका के बीच टी20 मुकाबला खेला गया था। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच हिमाचल प्रदेश जैसे बर्फीले राज्य में कड़ाके की ठंड वाली रात में खेला गया। धर्मशाला में कल सुबह से ही बारिश हो रही थी जिस वजह से वहां मैच वाले दिन भी ठंड महसूस की गई। इस कड़ाके की ठंड के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ड्रेसिंग रूम में कॉफी का लुत्फ उठाते नजर आए।
Rohit Sharma ने की कैमरामैन को कॉफी ऑफर
Just what you need in the cold Dharamsala weather ☕️@ImRo45 pic.twitter.com/xUgz8W9ERR
— BCCI (@BCCI) February 26, 2022
कल धर्मशाला की कड़ाके की ठंड के बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ड्रेसिंग रूम में कॉफी का लुत्फ उठाने के साथ-साथ कैमरामैन के साथ मस्ती करते देखा गया। दरअसल कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में कॉफी पी रहे थे उसी दौरान उन्हें कैमरे ने कैच कर लिया। कैमरामैन रोहित की ओर जूम कर रहा था, तभी रोहित की नजर कैमरे पर पड़ गई। इसी दौरान भारतीय कप्तान को मस्ती सूझी और उन्होंने कैमरामैन की ओर कॉफी पीने का इशारा कर दिया रोहित लगातार इशारा करते रहे और फिर हंसते हुए दूसरी ओर ध्यान कर लिया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 26 फरवरी को इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है, जोकि काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कैमरामैन को कॉफी का ऑफर करते हुए नजर आ रहे हैं और साथ ही मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। बीसीसीआई ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'धर्मशाला के ठंडे मौसम में आपको अब और क्या चाहिए।'
एक रन बनकर ही पवेलियन लौटे Rohit Sharma
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक रन बना कर ही पवेलियन लौट गए। उन्होंने दो गेंदों का सामना करने के बाद केवल एक रन का योगदान दिया और फिर चमीरा की गेंद पर बोल्ड हो गए। रोहित ने अब तक सात बार चमीरा का सामना किया है और जिसमें से वह पांच बार भारतीय कप्तान को अपना शिकार बना चुके हैं। इन सात मैचों में रोहित ने चमीरा के खिलाफ केवल 6.2 की औसत से 31 रन ही बनाए हैं।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर