Rohit Sharma बने ODI कैप्टन, तो खुशी से झूम उठे फैंस, दे रहे कप्तानी मिलने की बधाई

Published - 08 Dec 2021, 04:05 PM

rohit sharma

साउथ अफ्रीका दौरे से पहले भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। एकदिवसीय टीम की कमान Rohit Sharma को सौंप दी गई है। इससे पहले T20I की कमान भी हिटमैन को सौंप दी गई। लंबे वक्त से क्रिकेट गलियारों में इस बार पर चर्चा चल रही थी, कि रोहित को ODI कप्तान नियुक्त किया जाएगा और ऐसा ही हुआ। साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली ODI सीरीज में Rohit Sharma के नेतृत्व में टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी।

Rohit Sharma को सौंपी गई ODI कैप्टन

Rohit Sharma अब T20I के साथ-साथ एकदिवसीय फॉर्मेट में भी भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। बुधवार शाम बीसीसीआई ने इस बात की आधिकारिक घोषणा कर दी है। वह साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की वनडे सीरीज में नेतृत्व करते नजर आएंगे। बोर्ड ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर पोस्ट करते हुए लिखा- भारत के सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने डिसाइड किया है कि वह रोहित शर्मा अब T20I और एकदिवसीय फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

हिटमैन ने अब तक 10 ODI मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया है। जिसमें से 8 में जीत मिली है और 2 में हार का सामना किया है। रोहित के कप्तान बनने से सोशल मीडिया पर फैंस खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। बताते चलें, विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के साथ ही इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी थी और हिटमैन को कप्तान नियुक्त कर लिया।

खुशी से झूम उठे फैंस

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma South Africa Vs India