IND vs WI: नहीं चला Rohit Sharma का पैतरा, नंबर-4 पर हुए फ्लॉप, सोशल मीडिया पर हो गए ट्रोल

Published - 20 Feb 2022, 03:17 PM

IND vs WI: आखिरी ODI में ये हो सकती है Team India की प्लेइंग-XI, ये 3 बड़े बदलाव तय !

भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई एक्पेरीमेंट किए. खासकर ओपनिंग में अपनी पोजिशन के साथ भी उन्होंने छेड़छाड़ की. जिसका नतीजा फ्लॉप साबित हुआ. इसका अंदाजा उनके प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. उन्होंने अपनी जगह आज रईशान किशन के साथ सलामी जोड़ी के तौर पर रूतुराज गायकवाड़ को मौका दिया था. लेकिन, न गायकवाड़ का बल्ला चला और न ही मध्यक्रम में रोहित शर्मा का बल्ले चला. ऐसे में अब फैंस इस पर अतरंगी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

हिटमैन की सभी योजनाएं हुईं फ्लॉप, नंबर-4 पर हुए फेल

Rohit Sharma Fail on Number 4

दरअसल हिटमैन ने आज अपनी जगह का बलिदान करते हुए रूतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग के लिए भेजा और गायकवाड़ सिर्फ 4 रन बानकर अपना विकेट गंवा बैठे. वहीं आज खुद रोहित शर्मा सीधे चौथे स्थान पर बल्लेबाजी के करने के लिए उतरे थे और मध्यक्रम में वो बल्ले से संघर्ष करते हुए साफ नजर आए. उन्होंने 15 गेंद में सिर्फ 7 रन बनाकर हिटमैन डोमिनिक डॉर्क्स की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की लालच में कैच थमा बैठे.

7 रन उन्होंने सिर्फ 2 गेंद पर बनाए. उनका न ओपनिंग का पैंतरा काम आया और न ही मिडिल ऑर्डर में नंबर 4 पर उतरने की उनकी योजना काम आई. इन नंबर पर वो फ्लॉप नजर आए. यही वजह है कि फैंस अब इस एक्सपेरिमेंट पर अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Rohit Sharma को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/VivekParajiya07/status/1495400578012557313?s=20&t=UbMPcsakAth0yr4SFxlXLQ

https://twitter.com/sampathraj_j/status/1495400436202831872?s=20&t=UbMPcsakAth0yr4SFxlXLQ

Tagged:

Rohit Sharma IND vs WI 3rd T20 2022