रोहित शर्मा की मनमानी की भेंट चढ़ेगा 22 साल के इस बल्लेबाज का करियर, भरी जवानी में कर रहा है बेंच गरम

Published - 09 Jun 2024, 01:03 PM

Rohit Sharma की मनमानी की भेंट चढ़ेगा 22 साल के इस बल्लेबाज का करियर, भरी जवानी में कर रहा है बेंच गर...

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस समय अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप खेल रही है। भारत ने अब तक एक मैच खेला है। उससे पहले भारत की टीम ने एक अभ्यास मैच खेला था। इन दोनों ही मैचों में मेन इन ब्लू ने जीत दर्ज की। इन मैचों को देखने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन पर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी को बरबाद करने का आरोप लग रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक खेले गए मैचों में भारत ने उसे नजरअंदाज किया है और प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे

  • आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया में 15 खिलाड़ियों को मुख्य स्क्वॉड में जगह मिली है।
  • युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर मौका दिया गया है। मालूम हो कि जायसवाल एक शानदार विस्फोटक बल्लेबाज हैं।
  • वह ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कुछ गेंदे को खेलकर मैच का रुख बदल देते हैं, इसीलिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है।
  • ताकि वह तेज शुरुआत दे सकें और अच्छा खेल दिखा सकें, लेकिन अब तक खेले गए मैचों में टीम इंडिया ने उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया है।

यशस्वी जायसवाल को नहीं मिल रहा मौका

  • मालूम हो कि विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने आए थे।
  • संभावना है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी न खेलें। यह समझ से परे था कि जायसवाल को मौका क्यों नहीं मिला।
  • उन्हें ड्रॉप करने के पीछे की वजह भी खुलकर नहीं बताई गई। लेकिन राहुल द्रविड़ ने आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले बताया कि टीम अलग-अलग कॉम्बिनेशन के साथ खेल रही है, जिसकी वजह से जायसवाल को नहीं चुना गया।
  • आपको बता दें कि जायसवाल बेहद शानदार खिलाड़ी हैं, वह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह पाने के हकदार भी हैं।

यशस्वी जायसवाल का टी20 प्रदर्शन

  • टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल के टी20 प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 17 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 161.93 की स्ट्राइक-रेट और 33.47 की औसत से 502 रन बनाए हैं।
  • उन्होंने एक शतक समेत 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ें :ऋषभ पंत ने ODI वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार पर तोड़ी चुप्पी, केएल राहुल पर साधा निशाना, कहा- “अगर मैं तो 300 पार रन बनते..”

Tagged:

T20 World Cup 2024 Rohit Sharma yashasvi jaiswal
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.