Rohit Sharma: भारत इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहा है। टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। कीवी टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम की घोषणा होने वाली है। इस दौरान एक बार फिर से एक होनहार विकेटकीपर को टीम इंडिया से बाहर कर दिया जाएगा।
ऐसा सिर्फ इस सीरीज में ही नहीं बल्कि पिछली कई सीरीज में हो रहा है। यह खिलाड़ी रोहित शर्मा का बेहद करीबी है। लेकिन इसके बावजूद भी उसे नजरअंदाज किया जा रहा है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं
Rohit Sharma भी इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं दिला पा रहे जगह
मालूम हो कि ईशान किशन लंबे समय से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया से बाहर हैं। घरेलू क्रिकेट की अनदेखी के कारण उन्हें टीम इंडिया की टीम में मौका नहीं मिल रहा है। आपको बता दें कि टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने ईशान से घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी उपलब्धता दर्ज कराने को कहा था। लेकिन उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया। इससे नाराज बीसीसीआई ने किशन को केंद्रीय नियंत्रण से हटा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया में उनकी एंट्री के दरवाजे भी बंद हो गए।
इशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में रन बनाए
लेकिन इशान किशन ने फिर अपनी गलती स्वीकार की और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया। सबसे पहले उन्होंने बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने दलीप ट्रॉफी में बेहतरीन खेल दिखाया। लेकिन शानदार प्रदर्शन के बावजूद किशन की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई। खुद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी झारखंड के इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में एंट्री नहीं दिला पा रहे हैं। आपको बता दें कि किशन और रोहित आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस में खेलते हैं, जहां दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी है।
रणजी ट्रॉफी में करना होगा किशन को कमाल
इशान किशन कई बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ अपनी बॉन्डिंग का जिक्र कर चुके हैं। लेकिन शानदार बॉन्डिंग के बावजूद किशन की टीम इंडिया में वापसी टलती नजर आ रही है। हालांकि इतना तो तय है कि अगर किशन घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी संभव है, इसलिए उन्हें 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी सीजन में अपने बल्ले से जलवा दिखाना होगा। ताकि चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर जाए।
ये भी पढ़ें : खुल गया Hardik Pandya के पहले टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का राज, सामने खड़ा था सबसे बड़ा दुश्मन