VIDEO: नाक से बहता रहा खून फिर भी रोहित शर्मा ने नहीं छोड़ा मैदान, फैंस बोले "कप्तान हो तो ऐसा"
Published - 03 Oct 2022, 08:02 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:56 AM

Rohit Sharma: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला गया. जिसमें भारत ने 16 रन से दक्षिण अफ्रीका को रौंदते हुए सीरीज़ भी अपने नाम कर ली. भारत ने इस श्रृंखला में अब 2-0 से अजय बढ़त हासिल कर ली है. वहीं दूसरे T20I के दौरान भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की नाक से अचानक खून आने लगा. लेकिन उसके बाद रोहित (Rohit Sharma) सच्ची लीडर की तरह कुछ ऐसा किया कि अब हर कोई उनकी जमकर सरहाना कर रहा है.
Rohit Sharma की नाक से आया खून
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका की पारी के 11वें ओवर के दौरान कप्तान रोहित शर्मा की नाक से अचानक खून आने लगा. जिसके बाद वह उसे रुमाल से रोकते हुए नज़र आए. वहीं टीम के अनुभवी खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने भी रोहित की नाक से निकलते खून को देखा और वह तुरंत उनके पास पहुंच गए.
साउथ अफ्रीकी पारी का 11वां ओवर भारतीय टीम की ओर से हर्षल पटेल डाल रहे थे. जिनके ओवर की पहली गेंद के बाद हिटमैन की नाक से खून निकलता हुआ दिखाई दिया. जैसे ही कार्तिक ने इसे नोटिस किया वह तुरंत रोहित के पास पहुंच गए और उन्हें मैदान छोड़ने के लिए कहा. इतना ही नहीं बल्कि डीके ने फ़िज़ियो को जल्द से जल्द मैदान में आने का इशारा किया.
ग़ौरतलब है कि नाक से निकलते खून के बावजूद भी रोहित ने मैदान छोड़ने से इंकार कर दिया और अपने गेंदबाज़ हर्षल पटेल को फील्ड प्लेसमेंट के बारे में बताने लगे. रोहित ने अपनी परवाह ना करके देश को अपने से आगे रखा और एक सच्चे लीडर का रोल निभाया. ऐसे में रोहित ने एक सच्चे लीडर की भूमिका निभाई.
https://twitter.com/prasunj89/status/1576625399160721408?s=20&t=_cluTtziVWrAYmcuo2bYvA
फ़िज़ियो के बुलाने पर छोड़ा मैदान
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नाक से खून निकलने के बाद भी मैदान से बाहर जाने के लिए मना कर दिया था, और वह अपने गेंदबाज़ हर्षल को फील्ड प्लेसमेंट के बारे में बताने लगे थे. हालांकि जब फ़िज़ियो ने रोहित को मैदान से बाहर आने के लिए कहा, तो रोहित ने मैदान छोड़ा.
इसके अलावा बात करें रोहित की बल्लेबाज़ी की तो, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला है. उन्होंने टीम इंडिया को केएल राहुल के साथ मिलकर अच्छी शुरुआत दिलवाई. रोहित ने 37 गेंदों का सामना कर 7 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 43 रन बनाए थे.
Tagged:
indian cricket team team india Rohit Sharma Dinesh Karthik ind vs sa 2022 IND vs SA 2nd T20I 2022