Rohit Sharma ने फिर एक बार रचा इतिहास, विराट कोहली पीछे छोड़ यह खिताब किया अपने नाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma ने फिर एक बार रचा इतिहास, विराट कोहली पीछे छोड़ यह खिताब किया अपने नाम

Rohit Sharma: विराट कोहली के कप्तान पद से इस्तीफा देने के बाद टीम इंडिया की भागदौड़ 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में आ गई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया की कमान बहुत ही शानदार तरीके से संभाल रखी है।  कल भारत ने धर्मशाला में श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही हिटमैन ने एक नया खिताब अपने नाम कर लिया है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको रोहित शर्मा के नए रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.....

Rohit Sharma ने किया एक नया रिकॉर्ड अपने नाम

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रोहित की कप्तानी में भारत का घर में यह 17वां मुकाबला था और भारत ने अब तक इनमें से 16 मैचों में जीत दर्ज की है। इसके साथ ही वह अपने घर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले पहले कप्तान बन गए हैं।रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पहले अपने घर में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान इयोन मोर्गन और केन विलियमसन थे।

दोनों के नाम घर में 15-15 जीत दर्ज थी, लेकिन अब रोहित ने 16वें मैच में जीत दर्ज करके इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है। रोहित अब बतौर कप्तान अपने घर में सबसे ज्यादा T20I इंटरनेशनल मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक किसी भी इंटरनेशनल टीम के कप्तान ने अपने घर में रोहित के जितने मैचों में जीत दर्ज नहीं की है। यहाँ तक कि भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने घर में 13 मैचों में जीत दर्ज की थी जबकि नौ हारे थे।

Rohit Sharma की कप्तानी में 23 मैच जीत चुकी है इंडिया

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अभी तक भारत के लिए 27 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और इन 27 मैचों में से भारतीय टीम 23 मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। कुछ दिन पहले रोहित की अगुवाई वाली टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज की थी। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 मैच जीते हैं। श्रीलंका के खिलाफ भारत की यह छठवीं जीत थी। इसके अलावा भारतीय टीम की यह लगातार 11वीं टी20 जीत थी।

Virat Kohli bcci team india Rohit Sharma aaron finch Eion Morgan