Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए IPL 2024 का 17वां सीजन कोई खास नहीं रहा. पहले उन्हें कप्तानी से हटा दिया. उसके बाद हिटमैन बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं दिखा सके, उन्होंने 14 मुकाबले जिसमें 32 की औसत से 417 रन ही बना सके. लेकिन, वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले शर्मा नेट सत्र में जमकर पसीना बहा रहे हैं. उनका प्रैक्टिस के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित शर्मा बल्ले से कहर डाले हुए दिख रहे हैं. भारतीय कप्तान ने अभ्यास के दौरान जमकर बड़े शॉट्स खेलने का प्रयास किया.
नेट सत्र में Rohit Sharma ने बड़े शॉट्स का किया अभ्यास
- टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अमेरिका पहुंच चुकी है.
- विराट कोहली भी टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं. न्यूयॉर्क में भारतीय खिलाड़ियों ने पहले ट्रेनिंग सेशन में रनिंग की और फुटबॉल खेला.
- वहीं अब जो कप्तान रोहित का वीडियो सामने आया है. उसमें उन्हें नेट में कड़ा अभ्यास करते हुए देखा गया.
- इस दौरान भारतीय कप्तान ने अपने पसंदीदा शॉट्स पुल, हुक शॉट्स का जमकर अभ्यास किया. रोहित मैच के दौरान इन्हीं बड़े शॉट्स से अधिक रन बटौरते हैं.
- टी20 विश्व कप 2024 के शुरू होने से पहले रोहित शर्मा के इस आक्रामक अंदाज को काफी पसंद किया जा रहा है.
Captain Rohit Sharma is working hard in nets and preparing for the mega event. 🇮🇳 🏆 pic.twitter.com/QMxRkbHBHq
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 31, 2024
भारत का 5 जून को पहले मैच में होगा आयरलैंड से सामना
- टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैड के खिलाफ करेगी.
- यह मुकाबाला नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में रात 8 बजे खेला जाएगा.
- कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पूरी कोशिश होगी कि जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरूआत की जाए.
- क्योंकि, अगला मुकाबला 9 जून से पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला जाएगा, जहां भारतीय चीम को कड़ी टक्कर मिल सकती है.
टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
रिजर्व प्लेयर्स इन प्लेयर्स को मिली जगह : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान.
यहां देखें वीडियो...
Captain Rohit Sharma is working hard in nets and preparing for the mega event. 🇮🇳 🏆 pic.twitter.com/QMxRkbHBHq
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 31, 2024
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: कल बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगा भारत, जानिए कब और कहां देख सकते हैं फ्री में LIVE