WI vs IND: विराट कोहली के OUT ऑफ फॉर्म का रोहित शर्मा जमकर उठा रहे हैं फायदा, बना दिया एक और बड़ा रिकॉर्ड

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: रोहित शर्मा को देखते ही गोलमोल बातें करने लगे जतिन सप्रू, फिर 'हिटमैन' ने अपने अंदाज में दिया जवाब

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ 30 जुलाई को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेजबान को 191 रन का टारगेट दिया, जिसको टीम चेज़ करने में असफल रही। परिणामस्वरूप, विंडीज़ टीम को 68 रन से हार का सामना करना। वहीं, इस मैच में रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराते हुए इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

Rohit Sharma ने T20 क्रिकेट में अपने नाम दर्ज किया नया रिकॉर्ड

Rohit Sharma Most Runs in T20I

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने त्रिनिदाद के तरौबा के ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने के अपने विश्व रिकॉर्ड को फिर से हासिल किया। एडिनबर्ग में स्कॉटलैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले T20I के दौरान, मार्टिन गप्टिल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए पुरुषों और महिलाओं दोनों में T20I में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।

खेल की शुरुआत में, रोहित को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में एक बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों की सूची में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल से आगे निकलने के लिए 20 रनों की आवश्यकता थी। गुप्टिल के इस प्रारूप में 3,399 रन थे जबकि रोहित 3,379 रन पर थे। लेकिन, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़कर उन्होंने ये उपलब्धि अपने नमा दर्ज करा ली है।

Rohit Sharma ने विराट को इस मामले छोड़ा पीछे

Virat Kohli

भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विंडीज के खिलाफ अर्धशतक बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने का अपना विश्व रिकॉर्ड फिर से हासिल कर लिया। इसके अलावा, उन्होंने पुरुषों के टी20I क्रिकेट में सबसे अधिक 50 या उससे अधिक के स्कोर का विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है।

कोहली टी20I क्रिकेट में रोहित से आगे थे, जिनके नाम 30 बार 50 या अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। लेकिन अब रोहित ने विराट को इस मामले में पछाड़ दिया है। हिटमैन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने करियर का 27वां अर्धशतक बनाया और 31वीं बार 50 या इससे अधिक रन बनाए। उन्होंने 44 गेंदों में 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाए।

टीम इंडिया ने जीता मैच

WI vs IND 1st T20 - Team India Won

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 190 रन बनाए। रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक की शानदार पारी के दम पर भारतीय टीम ने ये स्कोर हासिल किया। इनके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आए। 191 रन के टारगेट को चेज़ करने के लिए मैदान पर उतरी कैरेबियाई टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही। बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई भारतीय टीम ने दमदार गेंदबाजी करते हुए विंडीज़ टीम के बल्लेबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। मेजबान टीम का हाई स्कोर महज 20 रन रहा। ऐसे प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज 122 रन ही बना पाई और टीम को 68 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Virat Kohli team india Rohit Sharma indian cricket team IND vs WI 2022