IND vs SL: Rohit Sharma ने बताया उन 3 युवा खिलाड़ियों का नाम, जो भविष्य में बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान

author-image
Amit Choudhary
New Update
Rohit Sharma

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेली सीरीज के लिए टीम की घोषणा के साथ ही चयनकर्ताओं ने टेस्ट की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम पर मुहर लगा दी. इसी के साथ अब रोहित सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के नियमित कप्तान बन गए हैं. रोहित को कप्तान बनाने के बाद चयनकर्ताओं का कहना था कि, हम रोहित ने अंदर में टीम इंडिया (Team India) के भविष्य के कप्तान को तैयार होते देखना चाहते हैं. ऐसे में अब इस सवाल का जवाब खुद रोहित ने दिया है.

ये 3 युवा खिलाड़ी हैं कप्तानी के सबसे बेहतर विकल्प

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 24 फरवरी से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा टी20 सीरीज से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने उन 3 युवा खिलाड़ियों के नाम बताये, जो उनके बाद टीम इंडिया की कप्तानी संभालने का सबसे बेहतर विकल्प होगा. उन्होंने इन 3 खिलाड़ियों में केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम लिया है. रोहित ने कहा,

उन्हें ज्यादा कुछ बताने की जरुरत नहीं है, वे सभी काफी मैच्योर हैं, बस जब किसी को उनका मार्गदर्शन करने के लिए उनके आसपास रहने की आवश्यकता होती है, तो मुझे ऐसा करने में बहुत खुशी होगी. यहाँ हम सबको और किसी न किसी ने तैयार किया है. यह एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, हर कोई इससे गुजरता ही है

मैं अपने मन में बहुत स्पष्ट हूं: रोहित शर्मा

Rohit Sharma

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब टी20 क्रिकेट की कप्तानी पद से इस्तीफा दिया था तो उन्होंने बढ़ते वर्क लोड को मैनेज करने को इसके पीछे का वजह बताया था. ऐसे में 34 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तीनों पारुपों में कप्तान बनने के बाद उनसे यह सवाल होना लाजमी था. रोहित (Rohit Sharma) ने इसका जवाब देते हुए कहा,

मैं अपने मन में बहुत स्पष्ट हूं कि मुझे इसे आगे कैसे लेकर जाना है. जाहिर है, वर्कलोड को मैनेज करना सिर्फ मेरे लिए ही नहीं, बल्कि सभी के लिए अहम होगा. हमने इन दिनों अपनी टीम में बहुत सारी चोटें देखी हैं. हमें बस इस बात से सावधान रहने की जरूरत है कि हम लड़कों के साथ क्या करते हैं, उन्हें कैसे उपयोग करते है और सबसे अहम् चीज हम उन्हें कैसे ब्रेक देते हैं. 

Virat Kohli team india Rohit Sharma kl rahul jasprit bumrah rishabh pant IND vs SL