Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम मौजूदा क्रिकेट के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज के रुप में लिया जाता है. रोहित अगर एक बार विकेट पर जम जाएं तो गेंदबाजों की शामत आ जाती है. बतौर ओपनर अपने एक दशक लंबे करियर में रोहित ने कई बड़े खिलाड़ियों के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत की है लेकिन उनका पसंदीदा ओपनिंग पार्टनर कौन है इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है.
ये हैं रोहित के फेवरेट ओपनिंग पार्टनर
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को अपना सबसे बेहतरीन ओपनिंग पार्टनर बताया है. रोहित ने कहा, 'शिखर धवन मेरे सबसे बेहतरीन ओपनिंग पार्टनर रहे हैं. मैदान के अंदर और बाहर हमारी गहरी दोस्ती है. हम कई साल तक साथ खेले हैं. उसके साथ साझेदारी का हिस्सा बनकर होना मेरे लिए काफी आनंददायक था. धवन बेहद सकारात्मक रहता है. उसमें एक अलग ही ऊर्जा है और उसके आस-पास होना बहुत मजेदार है. हमने भारत के लिए ओपनिंग पार्टनर के तौर खूब रन और रिकॉर्ड्स बनाए हैं.'
चौथी श्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की ओपनिंग जोड़ी वनडे क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे सफल जोड़ी है. इन दोनों बल्लेबाजों ने 2013 से 2022 के बीच खेले 115 मैचों में भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए एक साथ 5148 रन जोड़े हैं. इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों ने 18 शतक और 15 अर्धशतकिय साझेदारियां की हैं.
इनका सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग स्कोर 210 रन का रहा है. पहले नंबर पर सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर (6609 रन), दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया, 5372 रन) और तीसरे नंबर पर ग्रिनीज और हेंस (वेस्टइंडीज) की जोड़ी है जिनके नाम बतौर ओपनर 5150 रन है.
बन सकते थे नंबर वन
2019 विश्व कप के बाद से शिखर धवन को नियमित रुप से टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. इस दौरान रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर के रुप में केएल राहुल, शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज नजर आए हैं. अगर शिखर धवन को नियमित रुप से टीम इंडिया में मौका मिला होता तो शायद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनकी ओपनिंग जोड़ी वनडे क्रिकेट में दूसरे स्थान पर तो निश्चित होती और ये भी संभव था कि वे सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देते. बता दें कि शिखर धवन को एशिया कप और विश्व कप में भी जगह नहीं मिली है.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा का बड़ा बयान, वर्ल्ड कप 2023 के बाद करेंगे संन्यास का ऐलान