Rohit Sharma: टीम इंडिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन मैदान पर खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रनों से हराया था. एक तरह से भारतीय टीम सेंचुरियन में बुरी तरह हार गई है. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस दौरान एक युवा खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का पसंदीदा है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
Rohit Sharma के चहेते ने जड़ा अर्धशतक
मालूम हो कि जहां एक तरफ भारत और दक्षिण अफ्रीका की सीनियर टीमें एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों की ए टीमें तीन मैचों की तीन दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. इसी दौरान तिलक वर्मा को भारत की ए टीम में जगह मिली है . इस अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का दूसरे मैच , जो मंगलवार 26 दिसंबर से खेला जा रहा है. इस मैच में तिलक ने शानदार खेल दिखाया है. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की वजह से तिलक के टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चाहिते हैं.
तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाया
पहले मैच में जहां रोहित शर्मा(Rohit Sharma) बुरी तरह फ्लॉप रहे तो वहीं तिलक वर्मा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने इस मैच में अर्धशतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. आपको बता दें कि तिलक ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहली पारी में 169 गेंदों में 50 रन की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 29 की स्ट्राइक रेट से 4 चोक और 1 गेंद निकली है. हालांकि, ये पारी ज्यादा बड़ी नहीं है . लेकिन अफ्रीकी पिच पर युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. वो भी उस वक्त जब सीनियर खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद खराब था.
भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए मैच की स्थिति
अगर बात करें भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट की तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका ए ने सभी विकेट खोकर 263 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 313 रन बना लिए हैं. यानी भारत को 50 रनों की बढ़त मिल गई है. भारत की ओर से अब तक ध्रुव जुरेल और तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 69 और 50 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें : 19 मैचों में 31 की औसत, फिर भी टीम इंडिया से बाहर नहीं होता ये फ्लॉप खिलाड़ी, सेटिंग से बनाए बैठा है जगह