रोहित शर्मा के साथी का बड़ा ऐलान, T20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने का किया फैसला, बोले - "मैं खेलूंगा क्योंकि..."
By Mohit Kumar
Published - 13 Jul 2024, 11:29 AM

Table of Contents
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही क्रिकेट के दिग्गजों का संन्यास का सिलसिला रुक नहीं रहा था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), रवींद्र जडेजा, ट्रेंट बोल्ट और डेविड वॉर्नर ने टी20 से विदा लेने का ऐलान कर दिया था। वहीं इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसकी टी20 खेलने की भूख अभी कम नहीं है। अगला 20 ओवर का वर्ल्ड कप होने में अभी 2 साल का समय शेष है, लेकिन रोहित शर्मा के इस साथी ने पहले ही खेलने का ऐलान कर दिया है।
Rohit Sharma के साथी का बड़ा ऐलान
- दरअसल, अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज मोहम्मद नबी ने ऐलान कर दिया है कि उनका अभी टी20 से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।
- साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि वो भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने को भी तैयार है। उनका मानना है कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को अभी उनकी जरूरत है। उन्होंने कहा,
- मुझे उम्मीद है कि अगले टी20 वर्ल्ड कप में मैं खेलूंगा, अगर मेरा चयन होता है तो। मुझे खेलना होगा। अभी अफगानिस्तान टीम को भी मेरी जरूरत है।
Rohit Sharma के साथ रिश्ता
- गौरतलब है कि मोहम्मद नबी साल 2009 से अफगानिस्तान को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वो मौजूदा समय में सबसे ज्यादा उम्र वाले सक्रिय खिलाड़ियों में से एक है।
- साथ ही उनके नाम 45 टीमों को हराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर अफगानिस्तान ने जब इतिहास रचा था तो वो मोहम्मद नबी की 45वीं टीम के खिलाफ जीत थी।
- 407 टी20 मैचों के अनुभव वाले इस खिलाड़ी को जरूर अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलते हुए देखना चाहेगी।
- बाकी आईपीएल में तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम के साथ मोहम्मद नबी नजर आते ही है।
चैंपियंस ट्रॉफी होगी आखिरी
- एकतरफ जहां मोहम्मद नबी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने के लिए खुद को उपलब्ध करवा दिया है।
- दूसरी ओर उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वनडे फॉर्मेट में उनका आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट हो सकता है। अगले साल नबी 40 की उम्र पार कर जाएंगे।
- ऐसे में 50 ओवर का खेल दिक्कतें पैदा कर सकता है। खुद मोहम्मद नबी ने कहा,
- "मैं अब युवा नहीं हूं, 40 साल का हो चुका हूं, फिर भी कड़ी मेहनत करने और जल्द से जल्द रिकवरी करने से पीछे नहीं हटता हूं। लेकिन फिर भी अब मैं 50 ओवर के फॉर्मेट में 1 साल से ज्यादा का करियरनहीं देखता हूं।"
यह भी पढ़ें - ‘हम जाएंगे..’ 16 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, BCCI के इस दिग्गज ने किया ऐलान!
Tagged:
Mohammed Nabi Rohit Sharma Virat Kohli