Rohit Sharma: टीम इंडिया इस वक्त रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. फिलहाल भारत और इंग्लिश टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. एक तरफ भारत रोहित की कप्तानी में इंग्लैंड से मुकाबला कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी टीम के एक खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. इस खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेलते हुए सभी को हैरान कर दिया है. तूफानी पारी खेलते हुए बल्लेबाज के शॉट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है
Rohit Sharma के साथी खिलाड़ी के शॉट का वीडियो वायरल
दरअसल, जिस खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का दोस्त बताया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि डेवाल्ड ब्रेविस हैं. आपको बता दें कि आईपीएल की तरह दक्षिण अफ्रीका में SA20 लीग चल रही है. इसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी की टीमें भी हैं. ऐसे में टूर्नामेंट का 26वां मैच एमआई केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला गया. यह एक हाई स्कोरिंग मैच था जिसमें अंततः एमआई केपटाउन ने जीत हासिल की. दक्षिण अफ्रीका में एमआई की इस जीत में युवा और विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रूइस खूब चमके. उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक शानदार शॉट लगाया, जिसका वीडियो नीचे देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें
DEWALD BREVIS 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 1, 2024
- No look six is here from Brevis. pic.twitter.com/EFkktpEnFM
डेवाल्ड ब्रेविस ने नो लुक छक्का लगाया
डेवाल्ड ब्रेविस लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने SA20 में इसका एक और उदाहरण पेश किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने गुड लेंथ गेंद को मिड ऑन और मिड विकेट के बीच हवा में उड़ा दिया. जब ब्रूइस ने शॉट खेला तब भी उनका सिर नीचे झुका हुआ था. उसने ऊपर देखा तक नहीं. ब्रेविस ने कुछ सेकंड तक अपना सिर नहीं उठाया और गेंद सीधे सीमा रेखा के बाहर चली गई. उनके इस नो लुक छक्के ने महफिल लूट ली. इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि ब्रेविस आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के साथ मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.
डेवाल्ड ब्रेविस ने 62 रनों की पारी खेली
मुंबई इंडियंस को उम्मीद होगी कि डेवाल्ड ब्रेविस उनके लिए भी ऐसा ही प्रदर्शन करें। 20 साल के इस खिलाड़ी की पारी की बात करें तो उन्होंने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तहलका मचा दिया. उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 206 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 62 रन बनाए. इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के देखने को मिले.