रोहित शर्मा को किसने बनाया ओपनर बल्लेबाज, पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने किया बड़ा खुलासा

author-image
Shilpi Sharma
New Update
रोहित शर्मा को किसने बनाया ओपनर बल्लेबाज, पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीमित ओवरों के खेल में दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में गिने जाते हैं. बीते कुछ सालों में उन्होंने टेस्ट प्रारूप में भी अपनी काबिलियत से लोगों को प्रभावित किया है. इससे पहले हिटमैन टेस्ट करियर में कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. लेकिन, साल 2019 में विश्व कप के बाद उन्हें वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में नहीं रखा गया था. लेकिन, केएल राहुल की ओर से नई गेंद का लगातार सामना करते देख भारतीय टीम मैनेजमेंट को हिटमैन को लेकर एक बड़ा फैसला करना पड़ा.

एमएसके प्रसाद का बड़ा खुलासा

Rohit Sharma

हाल ही में बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने इस बारे में खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि, किस तरह से टीम प्रबंधन ने टेस्ट में ओपनर के तौर पर सीमित ओवरों के उपकप्तान के साथ जाने का निर्णय लिया. साल 2019 का विश्व कप शायद ही कोई भुला पाए. इस टूर्नामेंट में हिटमैन के बल्ले से 5 जबरदस्त शतक निकले थे. इसके बाद ये चर्चा क्रिकेट गलियारों में तेजी से होते हुए सुनाई दी कि, खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनसे ओपनिंग करानी चाहिए.

उस दौरान युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी किसी वजह से के कारण टीम से बाहर चल रहे थे. एमएसके प्रसाद का मानना है कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ओपनर बनाने की बड़ी वजह इंग्लैंड में उनका 5 शतक रहा है. जिसके दम पर उन्हें टेस्ट में ओपनर बनाने का फैसला किया गया. उन्होंने बताया इस मसले को लेकर कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली से भी काफी चर्चाएं की गई थी.

ऐसे उठी थी सलामी बल्लेबाज के तौर पर हिटमैन को उतारने की बात

publive-image

हाल ही में क्रिकबज को दिए एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए एमएसके प्रसाद ने बताया कि,

'रोहित ने बीते कुछ वक्त में सफेद गेंद के फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इसमें किसी भी तर्क की गुंजाइश नहीं है. जब कोई इंग्लैंड में वनडे विश्व कप में 5 शतक बनाता है, तो आपको उन पर ध्यान देना होगा. हमने पृथ्वी शॉ को देखा. उन्होंने शानदार शुरुआत की लेकिन, फिर उनकी फिटनेस खराब हो गई. उनकी फॉर्म गिर गई और किसी भी कारण से वह टीम से बाहर हो गए.मयंक वहां थे लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज को लेकर चिंता थी. हम किसी विश्वसनीय और अनुभवी व्यक्ति के साथ जाना चाहते थे.'

इसी सिलसिले में आगे बात के बढ़ाते हुए उन्होंने बताया कि, चयन समिति ने विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री से इस बारे में काफी लंबी चर्चा की. इसके साथ ही प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन के लिए ये घरेलू सीरीज थोड़ी  कठिन थी. ऐसे में भारत के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए आत्मविश्वास के साथ सलामी बल्लेबाज नहीं था. जबकि, हिटमैन ने लंबे वक्त तक सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

5 शतक के आधार पर हमने टेस्ट में शर्मा को उतारने पर की थी चर्चा

publive-image

उन्होंने बताया कि,

'यदि कोई इंग्लैंड में 5 शतक लगा रहा है तो भले ही वो सफेद गेंद है. लेकिन, अपनी तकनीक मजबूत की है. विश्व कप के बाद हम इंग्लैंड में विराट और रवि के साथ बैठकर इसी मसले पर चर्चा करने लगे थे कि, हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को किस तरह से टीम में ला सकते हैं. दुर्भाग्य से उस दौरान प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन का सीजन काफी चुनौतीपूर्ण रहा.

इन्हीं सब बातों पर फोकस करते हुए हमने सोचा कि हमें अनुभव के साथ एक ठोस शख्स की आवश्यकता है. सफेद गेंद के क्रिकेट में उनके जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए हमने सोचा कि क्यों ना हम उन्हें ओपनिंग के तौर पर टेस्ट में आजमाएं. हमने इस बारे में काफी बहस भी की थी.'

अगले तीन साल में एक अलग हिटमैन देखेंगे- एमएसके प्रसाद

publive-image

पूर्व क्रिकेटर ने अपने बयान में ये बात भी बताई कि,

'मैंने इस बारे में व्यक्तिगत तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma)से भी बातचीत की थी. वो इस चुनौती को स्वीकार करने से ज्यादा खुश थे और इसके लिए तैयार भी थे. इसके बाद हमने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग 11 में उतारने का फैसला किया. इस दौरान टेस्ट सीरीज की शुरूआत होने के  बाद उनका अनुभव विरोधी टीम पर दबाव की तरह काम करने लगा.

इसके बाद फिर उन्होंने कभी पीछे पलटकर नहीं देखा. हमें पता है कि, वो एक बड़े मैच खिलाड़ी हैं. चाहे वो आईपीएल हो या विश्व कप. बड़े मौकों पर उन्होंने हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन किया है. यदि वो डब्ल्यूटीसी फाइनल में और इंग्लैंड की उस श्रृंखला में शुरुआत करते हैं, तो हम अगले 3 सालों में टेस्ट क्रिकेट में एक अलग हिटमैन देखेंगे.'

रवि शास्त्री रोहित शर्मा विराट कोहली पृथ्वी शॉ एमएसके प्रसाद