भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों की सूची में महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है. क्योंकि उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का विनिंग प्रतिशत काफी ज्यादा रहा है. लेकिन साल 2007 में माही की कप्तानी में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनके ही नक्शे कदम पर निकल पड़े हैं.
विराट कोहली के बाद कप्तान बनाए जाने के बाद रोहित भी लगातार अपनी कप्तानी का लोहा मनवा रहे हैं. बता दें कि रोहित टी20 प्रारूप में सबसे सफल कप्तान बनने से महज एक कदम दूर हैं, जिसके बाद वो धोनी और कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे.
Rohit Sharma शर्मा टी20 में बन जाएंगे सबसे सफल कप्तान
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सबसे कप्तान का चार्ज मिला है. तब से भारतीय टीम में टी20 प्रारूप कमाल का विनिंग प्रतिशत रहा है. बता दें रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए 47 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. जिसमें 37 मैचों में जीत मिली है. इस दौरान उनका 78.26 का रहा है. जो अपने आप में काबिले ए तारीफ है.
अगर रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट में अपनी कप्तानी में 5 मैच और जीत लेते हैं तो वह भारतीय टीम के सबसे कप्तानों की सुची में शुमार हो जाएंगे और धोनी और कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड देंगे, क्योंकि धोनी इस प्रारूम में 72 मैच में कप्तानी की है और 41 मैच जीताए. जबकि कोहली 50 मैच में कप्तानी करते हुए इंडिया को 30 मैच जीताए.
https://twitter.com/Captain45_/status/1585567727967948802
टी20 कप 2022 में देखने को मिल रही है अच्छी कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 में अभी रोहित शर्मा काफी चतुर कप्तानी करते हुए नजर आए है. उन्होंने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को चित किया था. इस हाईप्रेशर वाले गेम में उन्होंने अपनी कप्तानी में कोई गलती नहीं की.
जबकि सिडनी में खेले गए दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को भी 56 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया 2 मैचों में 2 जीत के साथ अंक तालिका में टॉप बनी हुई है. ऐसे रोहित शर्मा एंड कंपनी हर हाल में 15 साल बाद टी20 विश्व कप में कब्जा जमाना चाहेंगे