IND vs SL: Rohit Sharma ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तानी दिग्गज को पछाड़ बने T20 के बादशाह

Published - 27 Feb 2022, 03:19 PM

Rohit Sharma Most T20I Matches Record

IND vs SL: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों मैच दर मैच कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। अब श्रीलंका के खिलाफ जारी टी20 मैच में रोहित शर्मा ने मैदान में कदम रखते ही एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि, भारत बनाम श्रीलंका 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी रविवार को मोहाली में खेला जा रहा है। ये रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर का 125 वां मैच है, उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मालिक को पछाड़ा है।

Rohit Sharma के नाम हुआ अनोखा रिकॉर्ड

Rohit Sharma

साल 2007 टी20 विश्वकप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डैब्यू करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आज रोहित शर्मा अपने करियर का 125वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं।

इससे पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मालिक ने सबसे ज्यादा 124 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। इसके साथ ही आपको बता दें कि, भारत के लिए रोहित के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच महेंद्र सिंह धोनी(98) और विराट कोहली (97) ने खेले हैं।

T20I में सबसे ज्यादा रन भी Rohit Sharma के नाम

Rohit Sharma

इससे पहले मौजूदा सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। रोहित ने अबतक 125 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा 3308 रन बनाए हैं। अब श्रीलंका के खिलाफ भारतीय पारी के दौरान इस आंकड़े में इजाफा होना संभावित है। इसके अलावा रोहित 20 ओवर की इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज है।

वहीं अगर टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रनों की बात की जाए तो रोहित के बाद न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3299) का नाम आता है।उन्होंने अपने करियर में 112 मैचों की 108 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया थावहीं दूसरे नंबर पर मौजूद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर की 89 पारियों में 51 की औसत से 3296 रन बनाए थे।

Tagged:

IND vs SL 3rd T20 IND vs SL 3rd T20 2022
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.