टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने रचा बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने रचा बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बीती रात नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाज़ी के चलते न सिर्फ मैच में जीत दर्ज की बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. रोहित (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 3 छक्कों के साथ 230 के स्ट्राइक रेट से 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान हिटमैन ने टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल में इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

Rohit Sharma Rohit Sharma

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है. शुक्रवार की रात पहले ही ओवर में छक्का जड़ते ही उन्होंने इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. रोहित शर्मा ने हेजलवुड की गेंद पर फ्लिक शॉट खेलकर पहला छक्का लगाया और मार्टिन गप्टिल (172) को पीछे छोड़ दिया. भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन के टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में छक्कों की संख्या 176 हो गयी है. वहीं मार्टिन गप्टिल ने अब तक 121 मैचों में 172 छक्के लगाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने 138 मैचों में अब तक 176 छक्के लगाए हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़

रोहित शर्मा- 138 मैच, 176 छक्के

मार्टिन गप्टिल- 121 मैच, 172 छक्के

क्रिस गेल- 79 मैच- 124 छक्के

इयोन मोर्गन- 115 मैच, 120 छक्के

आरोन फिंच- 94 मैच, 119 छक्के

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा

publive-image

टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर आग उगलता है. रोहित के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं जिसके आस-पास भी कोई खिलाड़ी नजर नहीं आ रहा है. सबसे ज्यादा छक्के लगाने के अलावा रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक (4) लगाने वाले खिलाड़ी भी है. सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी वो टॉप पर हैं. उनके नाम 138 मैचों में 3677 रन दर्ज है. वो टी20 फॉर्मेट में 3500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं.

Rohit Sharma ने दिलवाई भारतीय टीम को जीत

Rohit Sharma

मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अरोन फिंच (Aaron Finch) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 15 गेंदों में 31 रन की तेज़ पारी खेली. एक छोर पर वो टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. कामरुन ग्रीन, टिम डेविड और ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप साबित हुए. अंतिम ओवरों में एक बार फिर मैथ्यू वेड ने 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर टीम को 90 के स्कोर ता पहुंचाया.

91 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शुक्रवार एक कप्तानी पारी खेली. पहले ही ओवर में छक्के लगाकर उन्हें जाहिर कर दिया की वो आज सिर्फ जीत के इरादे से उतरे है. केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या कोई भी उनका साथ नहीं दे पाये लेकिन, अंत में दिनेश कार्तिक ने 2 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से टीम को जीत दिलवाई.

Rohit Sharma Martin Guptill IND vs AUS 2nd T20