मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बुरा दौर जारी है. गुरुवार, 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ आईपीएल 2022 के 34वें मुकाबले में उतरे हिटमैन ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस साल अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी के तौर पर भले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हिट साबित हुए. लेकिन, आईपीएल में वो लगातार खराब प्रदर्शन दे रहे हैं. सीएसके के खिलाफ आज के मैच में उनके नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
CSK के खिलाफ आउट होने के बाद रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
दरअसल सीएसके के खिलाफ खिलाफ ओपनिंग करने उतरे हिटमैन पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने उन्हें मिचेल सैंटनर के हाथों कैच आउट कराया. यह 14वीं बार है जब रोहित शर्मा आईपीएल में 0 पर विकेट देकर वापस लौटे हैं. इसी के साथ ही वो आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
इस मामले में उन्होंने पीयूष चावला, हरभजन सिंह, मनदीप सिंह, पार्थिव पटेल, अंजिक्य रहाणे और अंबाती रायुडू जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया था. बता दें कि अभी तक आईपीएल में सभी 6 खिलाड़ी 13-13 बार 0 पर आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. वहीं अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सबसे ऊपर आ गए हैं. उन्हें 14 बार इस टूर्नामेंट 0 पर वापस पवेलियन जाना पड़ा है.
16.29 की बेहद औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं हिटमैन
बता दें कि इस सीजन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. उनका बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अभी तक इस सीजन की बात करें तो उन्होंने 7 मैच में 16.29 की बेहद खराब औसत से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 114 रन बनाए हैं. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 41 रन रहा है. जो पहले मैच में देखने को मिला था. इसके बाद से वो लगातार फ्लॉप रहे हैं.
आज सीएसके के किलाफ उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन, उन्होंने खाता तक नहीं खोला. मुकेश चौधर की गति के आगे मुंबई इंडियंस की कमर टूट गई. उन्होंने पहले रोहित शर्मा और फिर ईशान किशन को भी 0 पर ही वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया. आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है जब दोनों सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए हैं.