इस खिलाड़ी ने खेली है ODI में रोहित शर्मा के 264 रन से बड़ी पारी, अकेले ही बना दिए थे 268 रन

Published - 09 Mar 2022, 09:06 AM

Rohit sharma

Rohit Sharma: भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी को कोई भी क्रिकेट प्रेमी भूल नहीं सकता। उनकी इस शानदार पारी ने सबका दिल जीत लिया था। रोहित की यह पारी अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है। 173 गेंदों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा खेली गई इस पारी को किसी भी खिलाड़ी के लिए तोड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन लगता है। लेकिन बता दें कि, रोहित (Rohit Sharma) कि यह पारी लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ नहीं है। वह सरे के इस खिलाड़ी से 4 रन पीछे हैं।

Rohit Sharma नहीं है लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ

Rohit Sharma on bench strength

रोहित शर्मा ने ईडन गार्डन्स में खेली श्रीलंका के खिलाफ 264 रन की अपनी पारी में 33 चौके लगाए। यह किसी बल्लेबाज द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे अधिक चौके हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुल 9 छक्के भी लगाए। हालांकि उनकी 264 रनों की यह पारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा पारी है, लेकिन लिस्ट ए क्रिकेट में यह पारी सर्वश्रेष्ठ नहीं है। मतलब क्रिकेट के 50 ओवरों में रोहित शर्मा से ज्यादा रन किसी और बल्लेबाज ने नहीं बनाए।

इस खिलाड़ी ने छोड़ा Rohit Sharma को पीछे

Rohit Sharma

सरे के बल्लेबाज एलिस्टर ब्राउन ने 19 जून 2002 को लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया। उन्होंने ग्लैमरगन के खिलाफ महज 160 गेंदों में 268 रन की शानदार दोहरा शतक जड़ा। अपनी इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 30 चौके और 12 छक्के लगाए। इस मैच में पहले खेल रहे एलिस्टर ब्राउन के 268 रन के दम पर सरे की टीम निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाने में सफल रही। इस गोल के जवाब में ग्लैमरगन के बल्लेबाजों ने भी शानदार खेल दिखाया और उनकी टीम यह मैच महज 9 रन से हार गई। दरअसल, ग्लैमरगन की पूरी टीम 49.5 ओवर में 429 रन बनाकर आउट हो गई।

इंग्लैंड के लिए 16 वनडे मैच खेल चुके हैं एलिस्टर ब्राउन

एलिस्टर ब्राउन का नाम दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार है। बता दें कि, उनका अंतरराष्ट्रीय करियर इतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होने इंग्लैंड के लिए साल 1996 से लेकर 2001 तक कुल 16 वनडे मैच खेले थे। अपने खेले 16 वनडे मैचों में इन्होने 22.12 की औसत से मात्र 354 रन ही बनाए थे। लिस्ट ए करियर में इन्होने 30.67 की औसत से 11257 रन बनाए हुए हैं। वहीं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इन्होने 42.67 की औसत से 16898 रन बनाए हुए हैं।

Tagged:

team india Rohit Sharma bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर