Rohit Sharma: बांग्लादेश और भारत के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. जिसका पहला मैच मेज़बान बांग्लादेश ने महज़ 1 विकेट से अपने नाम कर सबको दंग कर दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ 187 रनों का लक्ष्य रखा था.
जिसको बांग्लादेश ने 1 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया था. वहीं भारत की इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने हिटमैन से रन बनाने की मांग की है.
मोहम्मद कैफ ने Rohit Sharma की लगाई क्लास
आपको बता दें कि जब से रोहित शर्मा भारतीय टीम के नियमित रूप से कप्तान बने है तब से उनका बल्ला खामोश रहा है. वह लगातार रन नहीं बना पा रहे हैं. उन पर कप्तानी का दबाव देखते ही बन रहा है. ऐसे में पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का मानना है कि टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को रन बनाने होंगे. क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ पहला वनडे भारत अपनी गेंदबाज़ी से नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाज़ी से हारा है. कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा कि,
"आपको अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. हम गेंदबाजी के बारे में काफी बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने खराब बल्लेबाजी की. हम बल्लेबाजी के कारण मैच हारे. हमें विराट कोहली से रन चाहिए. हमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा कप्तान के रूप में फॉर्म में नहीं हैं, वह नियमित रूप से रन नहीं बना पाए हैं."
हर हाल में जीतना होगा सीरीज़ का दूसरा मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम को अगर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में बरकरार रहना है तो उन्हें श्रृंखला का दूसरा मुकाबला हर हाल में जीतना होगा. अगर ऐसा करने में भारत नाकाम रही तो वह यह वनडे सीरीज़ गंवा बैठेंगे.
टीम इंडिया को दूसरा मुकाबला जीतने के लिए अच्छी बल्लेबाज़ी करनी होगी. खासकर टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली के बल्ले से रन आना बहुत ज़्यादा अहम होंगे.