IND vs WI: भारती टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक उपलब्धि जुड़ने जा रही है. दरअसल भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तीन मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाना है. मैदान में उतरते ही रोहित शर्मा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ी का रिकॉर्ड धाराशाई कर देंगे.
रोहित शर्मा हफीज का तोड़ देंगे ये रिकॉर्ड
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं. मैच में मैदान पर उतरते ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez)का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज के नाम भी टी20 में 119 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. रोहित शर्मा ने भारत के लिए अभी तक कुल 119 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 120वां टी20 मैच खेलकर हफीज को पीछे कर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
रोहित शर्मा अभी तक कुल 119 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3197 रन बनाए है. इस दौरान रोहित ने 4 शतक और 26 अर्धशतक अपने नाम किये. टी20 में रोहित शर्मा ने अब तक सबसे लंबी पारी 118 रन की खेली है. वहीं अगर हफीज के आकड़ों पर नजर डालें तो वो रोहित शर्मा से काफी पीछे हैं. उन्होंंने 119 मैच में केवल 25 14 रन बनाए इस दौरान उन्होंने केवल 14 अर्धशतक अपने नाम किये.
सबसे ज्यादा टी20 मैच शोएब मलिक ने खेले हैं
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब मलिक (shoaib malik) के नाम है. उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 124 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में तो मलिक का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे, मगर आगामी श्रीलंका सीरीज में वह जरूर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
भारत को श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द ही शोएब मलिक इस रिकॉर्ड को तोड़कर पहले नंबर पर आ जाएंगे और विश्वभर में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.