'मैं रोहित शर्मा के बयान को सीरियस नहीं लेता', 6 साल बाद हिटमैन के बयान पर मोहम्मद आमिर ने निकाली भड़ास

Published - 21 Jun 2022, 12:33 PM

IND vs Pak

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को क्रिकेट की दुनिया में 'हिटमैन' के नाम से जाना जाता है. क्योंकि, वह मैदान पर बड़ी-बड़ी हिट लगाते हैं. जिसके बाद गेंद स्टेडियम के बाहर ही नजर आती है. रोहित शर्मा एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. जिनके सामने बड़े से बड़ा गेंदबाज बॉलिंग करते समय अपनी लाइन-लेंथ भूल जाता है. वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी खतरनाक बॉलिंग से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने की काबिलियत रखते हैं. उसके बावजूद रोहित ने आमिर को साधारण गेंदबाज बता दिया था. उनके इस बयान पर मोहम्मद आमिर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

आमिर ने Rohit Sharma के बयान पर किया पलटवार

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में फैंस एक दूसरे पर ताना बाना बुनने में कोई कसर नहीं छोड़ते. लेकिन, इस मामले में दोनों टीमों के खिलाड़ी भी कम नहीं हैं. जब ये दोनों टीमें मैदान पर होती है. फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों का पारा भी गर्म हो जाता है.

ऐसे में नोकझोंक होना तो लाजमी है. ऐसा ही कुछ नजारा साल 2016 में बांग्लादेश खेले गए एशिया कप में देखने को मिला था. जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर साधारण गेंदबाज बता दिया था. वहीं 6 साल बाद अब आमिर (Mohammad Amir) ने रोहित के बयान पर पलटवार करते हुए पाक के लोकल टीवी चैनल पर कहा कि,

'मैं रोहित शर्मा के बयान को गंभीरता से नहीं लेता. हर किसी की अपनी राय होती है और यह असंभव है कि हर कोई मुझे विश्व स्तरीय गेंदबाज के रूप में समझे. इसमें बुरा महसूस करने की कोई बात नहीं है और एक प्रोफेशनल खिलाड़ी होने के तौर पर हमें ऐसी चीजों को नकारात्मक तरीके से नहीं लेना चाहिए. आप हर किसी के पसंदीदा नहीं हो सकते'

रोहित शर्मा vs मोहम्मद आमिर

Mohammad Amir

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर जब मैदान पर होते हैं तो, नजारा देखने लायक होता है. इन दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी मैदान पर माहौल को गर्म करने का काम करती है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच बल्ले और बॉल के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है.

आमिर ने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में 7 मैचों में 8 और टी20 इंटरनेशनल में 2 मैचों में 4 विकेट लिए हैं. जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को वनडे में 2 और टी20 में 2 बार अपना शिकार बनाया. वह कुल 3 बार रोहित शर्मा को आउट कर चुके हैं.

आमिर ने रोहित को विश्व स्तरीय खिलाड़ी माना

Rohit and Amir

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी बल्लेबाजी से विश्वभर में अमिट छाप छोड़ी है. जिसकी गूंज पाकिस्तान के गलियारों में भी सुनाई देती है. रोहित को पारिस्तान में काफी पसंद किया जाता है. वहां भी उनके बहुत चाहने वाले हैं. रोहित शर्मा मात्र एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में एक नहीं बल्कि 3 दोहरे शतक लगाए हैं. इसलिए उन्हें महान खिलाड़ी कहना गलत नहीं होगा. वहीं उनकी बल्लेबाजी को लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर कहा कहना है कि,

'इसमें कोई शक नहीं कि वह एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं. मैंने जब भी रोहित का सामना किया तो मैंने अच्छी गेंदबाजी की और उसने मेरा सामना करते हुए संघर्ष किया, फिर भी, मैं उसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी कहूंगा.'

Tagged:

IND vs PAK Rohit Sharma Rohit Sharma latest news
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर