Rohit Sharma एजबेस्टन टेस्ट में बन सकते थे जीत के 'नायक'? इंग्लैंड में ODI और T20 सीरीज जीत किया साबित

author-image
Mohit Kumar
New Update
जू और वॉटर पार्क में फैमिली के साथ एंज्वॉय करते नजर आए Rohit Sharma, शेयर की PHOTOS

ENG vs IND: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को उन्हीं की सरजमीं पर टी20 और वनडे सीरीज में शिकस्त देकर इतिहास रच दिया है। पूर्व कप्तान विराट कोहली के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान नियुक्त किये रोहित शर्मा की टीम को लीड करने की काबिलियत पर किसी को कोई भी शक नहीं था।

विदेशी धरती पर वे नतीजे अपने पक्ष में ला पाते है या नहीं इस पर सभी की अलग राय थी। लेकिन अब इंग्लैंड दौरे ने इन सभी अटकलों पर रोक लगा दी है। लेकिन इन सभी के बीच भारतीय फैंस को टेस्ट मैच में मिली हार अभी तक चुभ रही है।

Rohit Sharma की गैरमौजूदगी में कमजोर हुआ टॉप ऑर्डर

Rohit Sharma named India's permanent Test captain ahead of series vs Sri Lanka | Cricket News | Sky Sports

जिस प्रकार से भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंतर्गत अंग्रेजों को धूल चटाई है उसे सालों साल याद रखा जाएगा। क्योंकि ये पहला मौका है जब भारत ने इंग्लिश टीम को उनकी घरेलू सीरीज में दोनों फॉर्मेट में मात दी है। इस दौरान भारतीय फैंस को इसी दौरे पर एजबेस्टन के मैदान में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में मिली हार का गम भी सता रहा है, जिसमें रोहित शर्मा कोरोना के चलते उपलब्ध नहीं हो पाए थे।

बतौर कप्तान टीम को इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कमी तो खली ही थी। सलामी बल्लेबाज के रूप में भी उनकी कमी को कोई बल्लेबाज पूरा नहीं कर पाया था। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह टॉप ऑर्डर की असफलता थी। अगर रोहित शर्मा इस मैच में उपलब्ध होते तो नतीजा भारत के पक्ष में जाने की संभावना बढ़ जाती क्योंकि वे पिछले साल शुरू हुई इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

Rohit Sharma की बतौर कप्तान खली कमी

Rohit Sharma, KL Rahul or R Ashwin? Who could be India's next Test captain after Virat Kohli - Firstcricket News, Firstpost

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी के चलते एजबेस्टन टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की ओर से उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को कप्तानी का जिम्मा दिया गया था। किसी भी स्तर पर जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले कप्तानी नहीं की थी, उनका अनुभवी नहीं होना टीम के लिए घातक साबित हुए। बुमराह ने इस मैच में गेंद से भारत के लिए अमूल्य योगदान दिया था। लेकिन कप्तानी के मोर्चे पर वे हल्के साबित हुए।

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को इस मैच में जीतने के लिए 378 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे इंग्लैंड ने आसानी से 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था। इसी दौरान जसप्रीत बुरमाह की ओर से अटैकिंग कप्तानी का अंदाज नहीं देखा गया था, जो की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने साथ लेकर आते हैं। पूरी पारी के दौरान जसप्रीत बचाव की मानसिकता से कप्तानी कर रहे थे। जिसने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपने हाथ खोलने का मौका दिया था।

लंबे अरसे तक चुभेगी एजबेस्टन टेस्ट मैच में मिली हार

Shubman Gill, Virat Kohli, Shardul Thakur and others with disappointed looks during the presentation, England vs India, 5th Test, Edgbaston, 5th day, July 5, 2022

अंत में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के इस दौरे का अंत बेहद यादगार रहा है। तीनों ही फॉर्मेट में भारत ने ज्यादातर पहलुयों पर इंग्लिश टीम को पूरी तरह से डोमिनेट किया था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड को उन्हीं की सरजमीं पर वनडे सीरीज में मात देने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं।

उनसे पहले अज़हरुद्दीन और एमएस धोनी ये कारनामा कर चुके हैं । इस दौरे पर टीम इंडिया को कई बड़े मैच विनर भी मिले हैं, जो की भविष्य में भारतीय क्रिकेट के अध्याय में कई सुनहरे पन्ने जोड़ेंगे। लेकिन एजबेस्टन टेस्ट मैच में मिली हार का ख्याल इस जीत के जश्न को थोड़ा फीका जरूर कर देता है।

team india Rohit Sharma ENG vs IND ENG vs IND Test 2022 ENG vs IND T20 ENG vs IND ODI