भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने 67 रनों से जीत लिया. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर इस सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. जबकि दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. भारत के पास कोलकाता में ही सीरीज पर कब्जा करने का सुनहरा मौका है, इसके लिए रोहित शर्मा किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतना चाहेंगे. साथ ही जीत अपने पक्ष में करने के लिए हिटमैन एक दिग्गज खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं.
Rohit Sharma इस प्लेयर को दिखा सकते हैं बाहर का रास्ता
श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को दूसरे वनडे मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. क्योंकि उन्होंने पहले मुकाबले में प्लेइंग एलेवन में शामिल किया था. लेकिन वह कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके।
चहल ने पहले मैच में 10 ओवरों में साधारण गेंदबाजी करते हुए 58 रन दिए और महज 1 विकेट ही हासिल कर सके. जबकि युदवेंद्र उम्मीदें की जाती है कि वह मुश्किल समय में टीम इंडिया को विकेट निकालकर दें, लेकिन वह ऐसा करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें अगले मैंच में बेंच गरम करते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि उनकी वजह से शानदार फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ रहा है.
रोहित शर्मा की सीरीज पर होगी नजर
भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2-0 से अजय बढ़त बनाना चाहेंगे.
भारत में इस साल खेलने जाने वाले वनडे विश्व कप से पहले हिटमैन फॉर्म में लौटते हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि उन्होंने पहले मुकाबले में 83 रनों की शानदार पारी खेली थी. विश्व कप के मद्देनजर रोहित का फार्म में लौटना बेहद जरूरी है.