भारत के लिए आखिरी वनडे मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा अब किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका
Published - 30 Jul 2023, 09:02 AM

Table of Contents
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 29 जुलाई को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए। उन्होंने टीम की बेंच स्ट्रेंथ को परखने के लिए कई कड़े फैसले लिए। लेकिन उनका ये एक्सपेरिमेंट टीम के हक में बिल्कुल भी नहीं रहा।
इस कड़ी में एक खिलाड़ी को 247 दिन बाद मिली भारत की प्लेइंग-11 में जगह मिली, लेकिन उसने निराशाजनक प्रदर्शन कर फैंस और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के दिल को तोड़ दिया। जिसके बाद कहा जा रहा है कि इस युवा खिलाड़ी ने शनिवार को भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला।
Rohit Sharma का दुश्मन बना ये खिलाड़ी
दरअसल, 29 जुलाई को वेस्टइंडीज़ के साथ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के लिए खुद को और धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली को बाहर करने का फ़ैसला किया। इन दोनों के ड्रॉप हो जाने के बाद अक्षर पटेल और संजू सैमसन को टीम में जगह मिली, जबकि हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया। हालांकि, संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मैच में सबको काफ़ी निराश किया। इस मैच में वह दोहरे अंक का स्कोर बनाने में भी असफल रहे।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
247 दिन बाद मिला था वनडे मैच खेलने का मौका
केरल से ताल्लुक रखने वाले इस खिलाड़ी (Sanju Samson) को 247 दिनों के बाद भारत के लिए एकदिवसीय मैच खेलने का मौका मिला था। इससे पहले उन्होंने पिछले साल नवंबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ ऑकलैंड में वनडे मैच खेला था। इसके बाद उन्हें रोहित शर्मा ने शनिवार को विंडीज़ टीम के सामने खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर दिया था, जिसका फायदा उठाने में वे नाकाम रहें। ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल में हुए इस मैच में वह महज नौ रन ही बना सके। इस प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन को काफ़ी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था।
जल्द ले सकते हैं संन्यास
गौरतलब है कि कई पूर्व दिग्गजों का भी मानना है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) का क्रिकेट करियर बहुत बड़ा नहीं रहने वाला है। बता दें कि दूसरे मैच के दौरान खिलाड़ी से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने भी कहा था कि आप कितनी भी कोशिश करले, लेकिन इस समय संजू सैमसन की कहानी परवान नहीं चढ़ने वाली है। ये थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य है कि संजू सैमसन को मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि संजू सैमसन जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।