Rohit Sharma: एशिया कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. लेकिन भारत का ये फैसला बेहद खराब रहा है. टीम इंडिया ने 15 ओवर के अंदर अपने 4 विकेट खो दिए. इस बीच माना जा रहा है कि टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का करियर अधर में लटक गया है. इस मैच के बाद ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को आने वाले मैचों में शायद ही मौका देंगे.
श्रेयस अय्यर को मौका नहीं देंगे Rohit Sharma
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौका नहीं देंगे वो कोई और नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं. बता दें कि अय्यर चोट के कारण लंबे समय से बाहर थे. पाकिस्तान के खिलाफ अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हुई है. हालांकि इतने दिनों तक टीम से बाहर रहने के बाद भी अय्यर कुछ कमाल नहीं दिखा सके. पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच में अय्यर ने सिर्फ 14 रन बनाए थे. इस मैच में हारिस रऊफ ने उन्हें फकर जमान के हाथों कैच आउट कराया।
इस वजह से आपको मौका नहीं मिलेगा
इस प्रदर्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)आने वाले मैचों में श्रेयस अय्यर को मौका नहीं देंगे. इसकी वजह पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत के आगामी मैचों में रोहित श्रेयस की जगह केएल राहुल को मौका देंगे. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि ईशान किशन की जगह राहुल को मैदान पर उतारा जा सकता है लेकिन ईशान इस मैच में शानदार खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक शानदार 48 रन की पारी खेली है. इस प्रदर्शन के बाद यह तय हो गया है कि उन्होंने आगामी मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली है.
श्रेयस अय्यर का वनडे करियर
अगर ईशान किशन आने वाले मैचों में खेलते हैं तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रेयस अय्यर को बाहर बैठा सकते हैं. वनडे में अब तक श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन देखे तो उन्होंने भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 42 वनडे मैचों की 38 पारियों में 46.60 की औसत से 1631 रन बनाए हैं और इन मैचों में उन्होंने 2 शतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रन है. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर का स्ट्राइक रेट 94.35 का है.
ये भी पढ़ें : हारिस रऊफ की रॉकेट गेंद ने श्रेयस अय्यर के बल्ले के कर दिए 2 टुकड़े, VIDEO हुआ वायरल