अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा बने कप्तान, तो विराट समेत ये दिग्गज हुए टी20 टीम से बाहर
Published - 07 Jan 2024, 04:30 AM

Table of Contents
अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के कप्तान होंगे या नहीं, इसको लेकर काफ़ी विवाद छिड़ा हुआ है। एक साल से क्रिकेट में सबसे छोटे प्रारूप से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से टी20 क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद से ही कहा जा रहा था कि अफ़ग़ानिस्तान के साथ खेले जाने वाली टी20 सीरिज़ में उनकी वापसी हो सकती है। इसी कड़ी में अब बड़ी खबर सामने आ रही है।
Rohit Sharma बने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ कप्तान!
भारत को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन मैच की टी20 सीरिज़ खेलनी है। 11 जनवरी से इस श्रृंखला का अगाज होगा। अफ़ग़ान टीम पहली बाद द्विपक्षीय टी20 सीरिज़ के लिए भारत का दौरा कर रही है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिहाज़ से भारतीय टीम के लिए तीनो टी20 मुक़ाबले काफ़ी अहम है।
ऐसे में कहा जा रहा है कि इस सीरिज़ में चुने जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को विश्व कप टीम में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इससे भी बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ मौक़ा मिलता है या नहीं? तो आपको बता दें कि ‘स्पोर्ट्स टुडे’ के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक़ रोहित शर्मा आगमी टी20 सीरिज़ में कप्तान हो सकते हैं। लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Rohit Sharma के अलावा इस खिलाड़ी की भी हो सकती है वापसी
ग़ौरतलब है कि भारत के दक्षिण अफ़्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को जानकारी दी थी कि वे टी20 टीम में चयन के लिए उपलब्ध हैं। लिहाज़ा, इसके बाद से ही फ़ैन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनकी इस फ़ॉर्मेट में वापसी होती है या नहीं। इसके साथ ही बता दें कि अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ भारतीय टीम का ऐलान 7 जनवरी को हो सकता है।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिगंटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर