एडिलेड टेस्ट छोड़ने वाले हैं रोहित शर्मा? इस वजह से बैठ सकते हैं प्लेइंग-XI से बाहर

Rohit Sharma: पर्थ टेस्ट से बाहर होने के बाद अब टीम इंडिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एडिलेड टेस्ट से भी अपना नाम वापस ले सकते हैं। क्योंकि वह...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
rohit sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs  AUS) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। इस टेस्ट टेस्ट की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी। पर्थ टेस्ट को जीतकर भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हैं। दूसरा टेस्ट गुलाबी गेंद से डे-नाइट होगा, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी की पूरी उम्मीद हैं। हिटमैन ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं। लेकिन एक बड़े कारण से रोहित एडिलेड टेस्ट से अपना नाम वापस ले सकते हैं। क्या है वो कारण, चलिए आपको बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः बड़ा ही ढीठ है ये खिलाड़ी, 10 साल पहले खेल चुका भारत के लिए आखिरी मैच, फिर भी नहीं कर रहा संन्यास का ऐलान

इस वजह से एडिलेड टेस्ट से बाहर हो सकते हैं Rohit Sharma

rohit

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे। वजह थी उनकी खराब फॉर्म। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद लाल गेंद की क्रिकेट शुरु होते ही रोहित शर्मा की फॉर्म गायब हो गई। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा।

कीवी टीम के खिलाफ तो भारत को 3-0 से हार भी मिली। दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) की जोड़ी ने पर्थ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। दोनों के बीच दूसरी पारी में 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। ऐसे में दोनों की फॉर्म को देखते हुए रोहित एडिलेड टेस्ट से पहले कोई बड़ा फैसला सुना दें तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।

WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए अहम है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए एडिलेड टेस्ट छोड़ना इसलिए भी जरूरी हो सकता है क्योंकि भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले चारों मुकाबले जीतने हैं। जिसके लिए खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म का समय पर इस्तेमाल किया जाना सबसे ज्यादा जरूरी है। जायसवाल और राहुल की जोड़ी को खुद से आगे एडिलेड में भी मौका देकर रोहित शर्मा ऐसा कर सकते हैं। 

पिछली 10 पारियों में Rohit Sharma के बल्ले से नहीं निकले रन

टीम इंडिया (Team India) के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसा बड़ा खिलाड़ी और कप्तान आने वाले कई सालों तक मिलना मुश्किल हैं लेकिन मौजूदा परिस्थितियों का कारण भी उनकी बल्लेबाजी रही है। दरअसल टेस्ट क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में रोहित के बल्ले से मात्र 133 रन ही निकले हैं। यही वजह है कि उनकी फॉर्म टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सरदर्द बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,4,4,4... 27 चौके 7 छक्के, इंडिया A के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमके श्रेयस अय्यर, 202 रन की खेली करिश्माई पारी

team india border gavaskar trohpy ind vs aus Rohit Sharma