Rohit Sharma ने क्रिकेट को कहा अलविदा, इस वजह से उठाया से बड़ा कदम

Published - 27 Oct 2024, 06:45 AM | Updated - 27 Oct 2024, 06:47 AM

rohit

Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के हाथों अपने ही घर में टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आलोचकों के निशाने पर है। बतौर कप्तान, भारतीय सरजमीं पर पिछले 12 सालों पर कोई टेस्ट सीरीज हारने वाले वह पहले कप्तान बन चुके हैं। कप्तानी के अलावा रोहित बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया पर रोहित के संन्यास की खबरें लगातार सामने आ रही है। क्रिकेट समर्थकों का कहना है कि टी20 के बाद अब रोहित शर्मा को टेस्ट से भी संन्साय ले लेना चाहिए। ऐसे में रोहित जल्द ही इस पर विचार कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Team India के शुरू हो चुके हैं बुरे दिन, घर के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी टूटेगा भारत का घमंड, ये 5 खिलाड़ी बनेंगे सीरीज गंवाने की वजह

Rohit Sharma जल्द कर सकते हैं संन्यास की घोषणा

rohit retirement

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के लिए मौजूदा समय कुछ खास नहीं बीत रहा है। टेस्ट क्रिकेट में वह अभी तक के अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अगर पिछली 8 पारियों में रोहित के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0 और 8 रनों की पारियां खेली हैं। इस प्रदर्शन को देखने के बाद अब इनके संन्यास की मांग की जा रही है।

कप्तानी में भी नहीं चल रहा सिक्का

rg

बल्लेबाजी के साथ कप्तानी में भी रोहित शर्मा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस टेस्ट सीजन में उनके नाम कप्तानी में कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं। रोहित भारतीय सरजमीं पर 4 टेस्ट मैच हार चुके हैं और इनमें से 2 मैच तो इन्होंने लगातार न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हारे हैं। उनकी कत्पानी में ही भारतीय टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर बनया जबकि रोहित की कप्तानी में ही पिछले 12 सालों में टीम इंडिया के घर में किसी टेस्ट में हार मिली।

Rohit Sharma का टेस्ट करियर

rg career

टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 63 मैचों की 109 पारियों में 42.83 की औसत से 4241 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 12 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं

यह भी पढ़ेंः Virat Kohli ने पुणे स्टेडियम में मचाई तोड़-फोड़, OUT होने के बाद का VIDEO वायरल

Tagged:

IND vs NZ Rohit Sharma