Rohit Sharma के भीतर सिर्फ इतने महीनों की बची है इंटरनेशनल क्रिकेट, जानिए कब ले सकते हैं संन्यास का फैसला
Published - 08 Oct 2024, 11:21 AM

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया 17 साल बाद आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की चैंपियन बनी थी। इस खिताबी जीत के बाद रोहित का नाम भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरें अक्षरों में दर्ज हो गया था।
फाइनल मुकाबले के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया था। उनके इस फैसले से हर किसीकी आंखे नम थी। वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अभी भी भारत के कप्तान हैं। लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हिटमैन का वनडे करियर भी ज्यादा लंबा नहीं बचा है।
यह भी पढ़ेंः भारत को नहीं है Jasprit Bumrah की जरूरत, 1 ओवर में 3 विकेट लेने वाला जगह लेने को तैयार
Champions Trophy 2025 के बाद लेंगे संन्यास
अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है। ये आईसीसी टूर्नामेंट रोहित शर्मा के लिए आखिरी साबित हो सकता है। हालांकि रिटायरमेंट का फैसला किसी भी खिलाड़ी के लिए निजी होता है। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह एक और आईसीसी (ICC) खिताब अपने नाम करने के बाद हमेशा के लिए वाइट बॉल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
फैंस चाहते हैं कि वह 2027 वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करें लेकिन बढ़ती उम्र और फिटनेस उनके सामने इस समय सबसे बड़ी समस्या है। ऐसे में हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर अपने शानदार वनडे करियर को यादगार विदाई देना चाहेंगे।
World Cup 2023 हो सकता था आखिरी
वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान थे। इस वर्ल्ड कप से पहले ही कयास लगाए जाने लगे थे कि ये वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट साबित होगा। उन्होंने कई बार खुद इस बात के संकेत भी दिए थे। क्योंकि हिटमैन का सबसे बड़ा सपना वर्ल्ड कप जीतना था।
लेकिन बदकिस्मती से फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद उनके संन्यास की खबरों पर विराम लग गया। अगले ही साल वर्ल्ड कप विजाता कप्तानों की लिस्ट में शामिल होने के बाद उनके संन्यास की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया था।
टेस्ट क्रिकेट पर करेंगे फोकस
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 2023 वर्ल्ड कप से पहले रोहित को ऑस्ट्रेलिया के हाथों टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी गंवानी पड़ी थी। इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वह पूरी से टेस्ट क्रिकेट पर फोकस कर अपनी कप्तानी में भारत को पहली बार इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बनाना चाहेंगे।
यह भी पढ़ेंः Gautam Gambhir के दोहरे चरित्र की खुली पोल, पहले T20 से इस खिलाड़ी को बाहर कर खुद अपनी करवाई बेइज्जती