रोहित शर्मा ने नागपुर में युवा खिलाड़ियों के साथ लगाई क्रिकेट पाठशाला, मैच के बाद करोड़ों भारतीयों का इस अंदाज से जीता दिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
रोहित शर्मा ने नागपुर में युवा खिलाड़ियों के साथ लगाई क्रिकेट पाठशाला, मैच के बाद करोड़ों भारतीयों का भी खास अंदाज में जीता दिल

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहली बार नागपुर के मैदान पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी करने उतरे थे. उन्होंने अपनी कप्तनी और बल्लेबाजी से ऐसा कमाल किया कि उसे क्रिकेट के इंतिहास में सदियों तक याद रखा जाएगा.

टेस्ट में नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 1 पारी और 132 रनों से हरा कर तीसरे मैदान फतह कर लिया. जिसके बाद उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर हिटमैन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह युवा क्रिकेटर के साथ नजर आ रहे हैं.

नागपुर में Rohit Sharma ने युवा क्रिकेटर से की मुलाकात

Rohit Sharma

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच नागपुर में पहला मुकाबला खेला गया. पांच दिन चलने वाले इस मुकाबले को टीम इंडिया ने तीसरे दिन ही अपने नाम कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी से भारतीय टीम पहली पारी में 400 रनों के स्कोर तक पहुच सकी.

लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 91 रनों पर ढेर हो गई. जिसकी वजह से टीम इंडिया ने यह मुकाबला 132 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मैच को देखने के लिए नागपुर का विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. भारतीय फैंस अपनी टीम इंडिया का हौसला अफजाई करने के लिए दूर-दराज से भी आए हुए थे. वहीं सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें युवा क्रिकेटर के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

दिल्ली में होंगी ऑस्ट्रेलिया की अग्नि परीक्षा

IND vs AUS: नागपुर टेस्ट जीतने के लिए इस प्लेइंग-XI पर दांव खेलेंगे पैट कमिंस, इस मैच विनर खिलाड़ी का डेब्यू करना तय IND vs AUS

दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला भारत का दिल कहे जाने वाली दिल्ली शहर में होगा. यह मुकाबला 17  फरवरी को अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. नागपुर में मिली करारी हार के बाद मेहमान टीम दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करना चाहेंगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पैट कमिंस किस प्लानिंग के साथ टीम इंडिया को अपने जाल में फंसाते हैं.

यह भी पढ़ें: नागपुर टेस्ट मैच में मिली शर्मनाक हार पर सुनील गावस्कर ने लगाई कंगारू टीम को फटकार, पिच का बहाना बनाने पर दिया ऐसा बयान

Rohit Sharma india cricket team रोहित शर्मा IND vs AUS 2023 IND vs AUS 1ST Test