ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप का महासंग्राम शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबाला Sri Lanka vs Namibia के बीच 16 अक्टूबर को यानी आज खेला जा रहा है. ऐसे में भारतीय फैंस के निगाहें 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर होगी. इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी मैदान पर जमकर पसीना बहाती हुई नजर आ रही है. वहीं सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके देखने के बाद आप हिटमैट के मुरीद हो जाएंगे.
Rohit Sharma नन्ने गेंदबाज की बॉलिंग से हुए प्रभावित
टीम इंडिया ब्रिस्बेन पहुंच गई है, जहां वे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले आधिकारिक वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाना है. जिसके लिए सभी भारतीय खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया के कप के बाद टी20 विश्व कप में अपने फैंस के साथ मिलते हुए नजर आए, लेकिन इस बार फैन खुद खास था जिसके रोहित को खुद चलकर अपने फैन के पास जाकर ऑटोरग्राफ देना पड़ा.
दरअसल हुआ कुछ था कि 35 वर्षीय भारतीय कप्तान ने एक युवा प्रशंसक के लिए अपने हावभाव से दिल जीत लिया, जिसे उन्होंने हाल ही में गेंदबाजी करते हुए देखा था. जिसका नाम द्रशिल चौहान है और इसकी उम्र महज 11 साल है जो नेट पर गेंदबाजी कर रहा था.
रोहित द्रशिल की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए और उनसे मुलाकात की. इस बीच रोहित ने नेट्स पर 11 साल के गेंदबाज से बॉलिंग करने के लिए कहा. इसके बाद, वह युवा प्रशंसक द्रशिल चौहान के कारनामों से काफी प्रभावित हुए और उन्हें अपना ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए.
Nice gesture from Indian captain Rohit Sharma, he saw a young kid bowling really well, 11-year-old Drushil Chauhan (left-arm fast bowler) then take him into the net session to bowl to the Indian captain and meet the players in the dressing room. pic.twitter.com/B6ya5hGmxH
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 16, 2022
टी20 विश्व कप में होगी रोहित पर नजर
ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले में भारतीय फैंस की निगाहें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म पर भी होगी. क्योंकि वो अभी अपनी बल्लेबाजी से कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए है अगर उनके पिछले 10 टी20 मुकाबलों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो फैंस को केवल निराशा ही हाथ लेगेगी.
जी हां उन्होंने पिछले 10 मुकाबलों में 18 की खराब औसत से केवल 143 रन बनाए है. इस दौरान 43 की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. इन आंकड़ों के लिहाज से कहा जा सकता हैं कि कप्तान अभी कोई बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहे हैं. ऐसे में फैंस चाहेंगे कि उनका बल्ला टी20 विश्व कप में जमकर बरसे.